आवारा पशुओं  से फसल हो रही है बर्बाद किसान बना चौकीदार।

आवारा पशुओं  से फसल हो रही है बर्बाद किसान बना चौकीदार।

नारीबारी प्रयागराज। शंकरगढ़ में आवारा पशुओं के आतंक से  किसानों की फसल बर्बाद हो रही है| जिससे ग्राम पंचायत के किसानों का बहुत बुरा हाल है।गौशाला निर्माण के लिए इंजीनियर आर के सिंह के प्रयास करने पर जिलाधिकारी प्रयागराज ने उप जिलाधिकारी बारा एवं खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को 3 फरवरी 2023 को पत्रांक नंबर 4768 के माध्यम से गौशाला निर्माण के लिए निर्देशित किया था उसके बावजूद भी अभी तक किसी गौशाला का निर्माण नहीं किया गया।
 
लेखपाल व अन्य अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक चिन्हित जगह को खतौनी में दर्ज भी नहीं किया गया। किसानों ने अपनी समस्या को ग्राम प्रधान सेक्रेटरी एवं लेखपाल के समक्ष कई बार रखा लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ से ग्रामीणों ने मुलाकात करके लिखित रूप से समस्या से अवगत कराया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl