महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भूमि से हो रहा अवैध खनन डीएम से शिकायत

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भूमि से हो रहा अवैध खनन डीएम से शिकायत

अयोध्या।महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की आरक्षित भूमि पर अबैध तरीके से भू -माफियाओं द्वारा खनन कर मिट्टी की बिक्री की जा रही है। जिसकी शिकायत अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से की है। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं, जांच में दोषी पाए जाने पर वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।

अयोध्या के पूरा कलंदर थानाक्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी अधिवक्ता मनमोहन सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया है कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट विस्तारित जमीन पर रात में अबैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता मनमोहन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि इसमें स्थानीय खनन अधिकारी भी संलिप्त रहते हैं। उन्होंने ने कहा है कि भू-माफिया अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की मिट्टी का खनन कर उठा ले गए है।
तथा रोजाना सैकड़ो डंपर मिट्टी रात में लोड होकर जा रही हैं।
एयरपोर्ट की भूमि पर हो रहे अवैध खनन के संबंध में जब खनन जिला अधिकारी राघवेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर खनन किया गया है। उस स्थान के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है अगर अवैध खनन करते हुए कोई भी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अबैध तरीके से मिट्टी का खनन नहीं होने दिया जा रहा है तो अवैध खनन  करने  वाले लोग दूसरे लोगों से शिकायत करा रहे हैं। उन्होंने कहा हम अबैध तरीके से किसी प्रकार की मिट्टी का खनन नहीं होने देंगे।
अगर एयरपोर्ट की भूमि पर अवैध तरीके से मिट्टी का खनन करते पाया जाएगा तो मिट्टी के खनन करने वाले व्यक्ति के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी की स्वयं की जिम्मेदारी है कि वह अपने भूमि की देखरेख करें। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई शिकायत अवैध खनन की नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।