भाजपा हमेशा गरीब कल्याण का कार्य और कार्यक्रम आयोजित करती रहती है-कपिल देव वर्मा
On
अंबेडकरनगर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशन और भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को रक्तदान शिविर,एक पेड़ मां के नाम और स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित रक्तदान केंद्र में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि जीवन के लिए रक्त की उपयोगिता को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता रक्त देकर गरीब असहायों और जरूरत मंद के जीवन की रक्षा करने में सहायक सिद्ध होगा।
कहा कि सेवा परमों धर्मः के रास्ते पर चलते हुए भाजपा हमेशा कोई न कोई गरीब कल्याण की कार्य और कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार समाज के शोषित एवम वंचित वर्गों के साथ साथ अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु मोदी सरकार ने अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए हैं। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा कार्यकर्ता भाजपा के निर्देशन में समय समय पर जनसेवा के कार्य,स्वच्छता अभियान,रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। कहा कि मानव जीवन के लिए रक्त परम आवश्यक है।
रक्तदान शिविर में तेजस्वी जायसवाल, प्रत्यूष त्रिपाठी,मनीष उपाध्याय, चंदन विश्वकर्मा,रोहित सिंह,राम करन गौतम, अजय कुमार वर्मा,राणा प्रताप सिंह, वेदांत मोदी, अभिषेक कुमार गुप्ता, सुयश सहित 15 लोगों का रक्त संगत सीनियर एलटी अखिलेश मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र वर्मा, आर पी चौहान द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,रमा शंकर सिंह, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुराग मिश्र, रजनीश सिंह, बाबा राम शब्द यादव, दिलीप पटेल देव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, मार्तंड प्रताप सिंह, जावेद मलिक, डाक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह,सतपाल पटेल, आदर्श चौधरी, अतुल मिश्र, अखण्ड प्रताप सिंह, संजीव सिंह, प्रवीण दुबे,राजीव वर्मा, आदित्य दुबे छोटू, प्रवेश पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, मुकेश पाठक आदि शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List