श्री संकट मोचन मानस मंदिर गोपाल नगर में भक्तों की उमड़ी भीड़                  

बुढ़वा मंगल पर हर साल होता है श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भव्य कार्यक्रम 

श्री संकट मोचन मानस मंदिर गोपाल नगर में भक्तों की उमड़ी भीड़                  

 कानपुर। आज बुढ़वा मंगल का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया, खासकर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, वही कानपुर के गोपाल नगर श्री संकट मोचन मानस मंदिर में विगत 15 वर्षों से बुढ़वा मंगल के दिन सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। सभी कार्यकर्ता एवं भक्त मिलकर इस कार्यक्रम को कराते हैं , इस कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता  जी एन तिवारी, (मां गायत्री स्कूल के प्रिंसिपल), मनीष तिवारी, रामकिशोर विश्वकर्मा, अजय कुमार तिवारी, शरद तिवारी कृष्ण कुमार दुबे, गणेश शंकर अवस्थी, अशोक कुमार राठौर, आलोक विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, राज प्रजापति, आपको बता दे की बुढ़वा मंगल हर वर्ष भाद्रपद मास के आखिरी मंगलवार को मनाया जाता है।
 
IMG-20240917-WA0186कुछ साधु संतों का कहना है यह महाभारत काल से मनाया जाता जा रहा था, महाभारत में जब भीम को अपने ताकत और बाल का अहंकार हो गया था तब हनुमान जी ने अपना वृद्ध वानर का रूप बनाकर अपनी पूंछ को बीच रास्ते में छोड़ दिया था, तब अहंकारी भी जो अपनी ताकत का घमंड करता था उनकी पूंछ को इधर-उधर ना कर सका, और उसे ज्ञात हुआ कि हमसे भी ताकतवर कोई है उन्होंने वृद्धि वानर श्री संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा याचना करी और अपने चरणों में जगह देने को कहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।