कुशीनगर : पीएम मोदी के जन्मदिन पर महापुरुषों के मूर्तियों पर भाजपाइयों ने किया माल्यार्पण
On
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती के बीच मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा अभियान चलाकर नगर के सुभाष चौक, तिलक चौक सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्ति की सफाई व माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता सन्देश के साथ हुई। तदोपरांत बच्चों के साथ केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि एक ओर देश के मुखिया पीएम मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए हाथ मे झाड़ू उठा रखी है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ फेंक देश मे रामराज्य की स्थापना भी की है। उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मूलभूत सुविधा से जोड़ते हुए शौचालय और आवास के प्रबन्ध के साथ ही किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, ठेले गुमटी वाले वर्ग के लिए पीएम स्वनिधि योजना लागू कर पिछड़े हुए समाज के उत्थान का कार्य पीएम मोदी द्वारा किया गया है। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि भारत आधारभूत संरचना से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र, शिक्षा, सैन्य, रोजगार, पर्यटन, खेल, अर्थव्यवस्था, व्यापार सुगमता, तकनीक, सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए विगत 10 वर्ष में पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व में भारत आज विश्व की अगुआई कर रहा है और अपने स्वर्णिम काल मे प्रवेश कर चुका है।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से पड़रौना विधायक मनीष जायसवाल महामंत्री विजय शुक्ला, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, विष्णु जायसवाल, सभासद प्रमोद श्रीवास्तव, प्रमोद साहा, देवेश मिश्र, अभय मारोदिया, बृजेश शर्मा, गौरव चौबे मंथन सिंह,आलोक विश्वकर्मा चंदन शर्मा गौरव रौनियार, अरुण सिंह, विजय शर्मा,विनय मद्धेशिया अजय शर्मा के अलावा भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Jun 2025 21:14:35
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List