अधिवक्ता सन्तोष उपाध्याय को मिली भारत रक्षा मंच गोरक्ष प्रांत प्रमुख की जिम्मेदारी
सिद्धांत के मान और सम्मान की होगी रक्षा: एडवोकेट सन्तोष उपाध्ययय
जिला ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर । भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल ने बरिष्ट अधिवक्ता सन्तोष उपाध्याय को गोरक्ष प्रांत प्रमुख पद पर मनोनीत करते हुए एक नई जिम्म्मेदारी दी है। सन्तोष उपाध्याय ने नए पद का सहर्ष स्वागत कर अपने शुभेक्षुओ को बधाई दिया ।
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र ढेबरा बाजार के पूरब स्थित गांव बेला बुजुर्ग निवासी सन्तोष उपाध्याय गोरखपुर सिविल कोर्ट के बरिष्ट अधिवक्ता के साथ भाजपा के सच्चे सियाही भी है । साथ मे नए पद भारत मंच गोरक्ष प्रांत प्रमुख की जिम्मेदारी मिली है । जिसका निर्वाहन तन मन धन के साथ करने बचन देते हुए लोगो को बधाई दी।
श्री उपाध्याय ने मीडिया वार्ता में कहा
कि जब भारत का असली इतिहास लिखा गया तब निश्चित रूप से कोलाहल और कुहासे से परे राष्ट्र पुरुष के अवशेष डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार ही पूजित होगे ने हिंदू समाज को रूम से लाने के लिए संगठन का मूल मंत्र दिया॥ हिंदू समाज की रक्षा के लिए सनातन के रक्षक युगपुरुष पूज्यनीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज ही एक विकल्प है॥प्रत्येक जिले में हजारों राष्ट्र रक्षक मुक्ति मोर्चा संगठन से जुड़ेंगे, सनातन जगाओ अभियान के तहत जीवात्मा जारी रहेगा, एक वृक्ष मां के नाम अभियान के अंतर्गत मौलिक कार्यक्रम, प्रकृति वंदन एवं हिंदू एकता के लिए पड़ोसी परिवार मिलन कार्यक्रम एवं देश धर्म प्रतिबंध की रक्षा का संकल्प एवं देश की अखंडता के लिए भगवा धारण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे॥ सिद्धांत के मान और सम्मान की रक्षा की जाएगी॥
Comment List