डीसीपी यातायात आरती सिंह ने की वाहनों पर बड़ी कार्यवाही 

भीड़भाड़ वाली जगहों पर सवारियां चढ़ाने उतारने वाले कई वाहनों पर कार्यवाही, ड्रिंक एंड ड्राइव वालों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही।

डीसीपी यातायात आरती सिंह ने की वाहनों पर बड़ी कार्यवाही 

कानपुर। डीसीपी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा की कमिश्नरेट में कई जगह ई-रिक्शा पर कार्यवाही की गई।अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह द्वारा दादा नगर फायर स्टेशन व दादा नगर चौराहा का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
 
 एसीपी यातायात सृष्टि सिंह द्वारा बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा, सरसैया घाट, गोरा कब्रिस्तान की ड्यूटी को चेक किया गया तथा सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । झकरकटी बस अड्डा के बाहर अनाधिकृत रूप से सवारी उतरना एवं भरने के संबंध में अभियान चलाकर रोडवेज बसों पर एम.वी. एक्ट के अंतर्गत लगभग 18 बसों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी।
 
IMG-20240913-WA0133 कमिश्नरेट कानपुर नगर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नाबालिग ई- रिक्शा चालको पर अभियान चलाकर पूरे शहर में लगभग 13 ई-रिक्शा सीज एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लगभग 74 ई- रिक्शा पर वैधानिक कार्यवाही की गयी । दिनांक 12.09.2024 को कमिश्नरेट कानपुर नगर में यातायात निदेशालय के आदेश के क्रम में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान शहर के सभी जोनों में चलाया गया ड्रिंक किये हुए चालकों को पाए जाने पर एम०वी० एक्ट की धारा के अंतर्गत कुल 13 वाहन चालकों पर वैधानिक कार्रवाई की गई थी।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel