खजनी क्षेत्र बरपार बारगाह में हुई फिर हुई भीषण चोरी

लाखो के जेवर सहित नगद उड़ा ले गए चोर, चोरी की घटना से क्षेत्र भयभीत

खजनी क्षेत्र बरपार बारगाह में हुई फिर हुई भीषण चोरी

 जिला ब्यूरो / शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र मे हो रही लगातार चोरियाँ जहाँ आम जनता को भयभीत कर रही है, वही खजनी पुलिस के लिए यह चुनौती साबित हो रहा है। अभी कुछ दिनो पूर्व आशापार मे हुई भीषण चोरी की पुलिस ने खुलासा करने मे सफलता भी नही हासिल की फिर वरपार बरगाह मे शुक्रवार रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर चुनौती खड़ा कर दिया ।

  खजनी थाना क्षेत्र के बरपारबरगाह निवासी जुलकर नयन उर्फ मोनू पुत्र स्व अब्दुल रहीम  के घर  शुक्रवार की  रात भीषण चोरी हुई, ,चोर पीछे से ईंट लगा कर  छत के रास्ते  घर मे घुसकर लगभग तीन लाख से ऊपर  गहने  सहित एक लाख कैश उड़ा ले गए है , परिजन ने बताया लगभग 11 बजे के बाद घर मे चोर घुसे है, उसी दौरान कुछ शक होने पर  देखा तो सभी  बख्शे अलमारी टूटे पड़े थे , केवल जेवर और एक लाख रखे कैश गायब थे , तत्काल 112 पर सूचना दिया गया ,देर रात खजनी पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच पड़ताल कर चली गई । चोरी के घटना से क्षेत्र के गाँवो मे लोगो की नींद हराम हो गयी है और लोग काफी भयभीत है क्योंकि पुलिस को कोई सफलता अबतक हाथ नही लगी है।

IMG-20240914-WA0034

 ग्रामीण अनुसार रात में गांव कुछ महिलाओं ने बताई  देर रात चार की संख्या में चार लोग कच्चा और बनियान पहने हुए गए , हम लोग खेत कोई पानी चलाना जान कर चुप रही , स्थानीय पुलिस  महिलाओं से पूछ ताछ की ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel