नाराज आंगनवाडियां विधान सभा घेरने की तैयारी में जुटी। 

 नाराज आंगनवाडियां विधान सभा घेरने की तैयारी में जुटी। 

ब्यूरो प्रयागराज। केंद्र वा प्रदेश सरकार के कारनामे से नाराज चल रही आंगनवाडियां विधान सभा घेरने की तैयारी में जुट गई है। अपने यूनियन के बैनर तले प्रदेश भर की आंगनवाडियां ब्लाक स्तर पर बैठके करके सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने की तैयारी जोरों से कर रही है। बृहस्पतिवार को आंगनवाड़ी कर्मचारी वा सहायिका एसोसिएशन के जिला संरक्षक मौजी लाल रावत की अध्यक्षता में प्रतापपुर विकास खंड की आंगनवाड़ी और सहायिकांए ब्लाक मुख्यालय पर एकत्रित होकर विधानसभा घेरने की रणनीति बनाई।
 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक मौजी लाल रावत ने कहा की प्रदेश सरकार आंगनवाडियो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है पिछले 49 वर्षो से  गांवो में आंगनवाड़ी और सहायिका मिलकर सरकार की अनेकों सरकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन कर रही है लेकिन बढ़ती मंगाई की दर से सरकार उनका मानदेय न बढ़ा कर उनके अतिरिक्त अलग से संविदा पर एजुकेटर की वैकंसी निकाल कर आंगनवाड़ी को गुमराह कर रही है जिसमे उन्हे मानदेय 10313 रुपए प्रतिमाह देने की बात कर रही है जिससे पूरे प्रदेश की आंगनवाड़ी और सहायिकांए सरकार के कारनामे से नाराज होकर विधान सभा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। 
 
मंडल संरक्षक संतोष मिश्र ने कहा की सरकार अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी आंगनवाड़ी को सम्मान जनक मानदेय के साथ उन्हे रिटायर करने पर पेंशन और ग्रजूवटी दे अन्यथा प्रदेश भर की आंगनवाड़ी और सहायिकाँए विधानसभा का घेराव करके सरकार के कारनामे का विरोध करेंगी। मौके पर राधा,श्याम कली,प्रतिभा,कंचन,सुशीला,उर्मिला, वन्दना,अंजना सरिता,प्रेमा सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी और सहायिकाएं उपस्थित रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।