पुलिस ने दुराचार करने व ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात
अलीगंज अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर ।थाना अलीगंज क्षेत्र अन्तर्गत दबंगों द्वारा एक किशोर को अपनी हवस का शिकार बना कर उसकी अश्लील वीडियो दबंगों द्वारा बना ली गई उसी वीडियो के माध्यम से किशोर को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए की अवैध वसूली की गई मामला यही नहीं थमा पीड़ित पक्ष से मार पीट कर पुनः पांच लाख की मांग की गई उक्त प्रकरण में हैरान परेशान पीड़ित परिजनों में अलीगंज पुलिस से न्याय की गुहार लगाई अलीगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल कर तत्काल 10 से 12 लोगो के विरुद्ध संगीन धाराओं में दिनांक 11/09/24 को बृहस्पतिवार के दिन मुकदमा दर्ज कर लिया था उसके बाद से ही अलीगंज पुलिस उक्त प्रकरण में शामिल आरोपियों की तलास में जुट गई थी।
इस दौरान अलीगंज पुलिस को मुखबिर खास की सूचना के माध्यम से पता चला कि दिनांक 11/09/24 को अपराध संख्या 196/24 से संबंधित वांछित व्यक्ति कश्मिरिया चौराहे पर मौजूद हैं जो कहीं भागने की फिराक में है तत्काल देरी न करते हुए थानाध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव के निर्देश में पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल अमित मौर्या ने हिक्मत अली से घेराबंदी कर मुकदमे में वांछित अभियुक्त तौहिद कुरैशी पुत्र अनीस अहमद कुरैशी निवासी काजीपुरा थाना अलीगंज को मात्र चंद घंटो में 12/09/24 की सुबह लगभग 5 बजे गिरिफ्तार कर लिया गया उक्त प्रकरण में जब थाना अलीगंज अध्यक्ष से पकड़े गए आरोपी के संदर्भ में वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की मुकदमा संख्या 196/24 के अंतर्गत धारा 147/386/377/506/427 भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के आरोपी तौहिद कुरैशी थाना अलीगंज को पुलिस ने गिरिफ्तार कर न्यायालय की अभिरक्षा में भेज दिया जहा से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
Comment List