नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने ईओ पडरौना को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
On
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रदेश के निकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नगरपालिका परिषद पडरौना को गुरुवार को नगर निकाय निदेशालय में सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि स्वनिधि योजना के विभिन्न मापदण्डों में प्रदेश के कुल 800 से अधिक निकायों में से मात्र 25 निकायों ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आज प्रदेश स्तर पर स्वयं को स्थापित करने का गौरव हासिल किया। विभिन्न श्रेणियों में से सर्वाधिक मात्रा में पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ पहुंचाने की केटेगरी में नपा पडरौना के अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज को प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। बता दें कि कोरोना काल के दौरान दैनिक मजदूरी और असंगठित वर्ग के ठेले, खोमचे, गुमटी लगाने वाले छोटे व्यवसायियों के सर्वाधिक प्रभावित होने पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इन छोटे वर्ग को बिना किसी गारंटी न्यूनतम ब्याज दर पर 10000 रुपये ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसके समय से भुगतान कर दिए जाने पर उसकी अधिकतम सीमा 20000 से बढ़ाकर 50000 तक है। नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच और प्रदेश के मुखिया पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा निकाय स्तर पर उसको लागू किये जाने के अलावा नगरपालिका परिषद पडरौना के अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक परिश्रम ने पडरौना नगर को इस सम्मान का हकदार बनाया है। जानकारी के तहत उन्होंने बताया कि अभी तक 4000 से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से योजना से लाभान्वित किया गया है जोकि अनवरत जारी है। नपा पडरौना का प्रदेश में नाम रोशन करने के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने स्वनिधि योजना से जुड़े सभी कर्मियों की हौसलाफजाई व उत्साहवर्धन भी किया।
इस दौरान उनके साथ उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, ईओ संतराम सरोज, पीएम स्वनिधि के अजय शर्मा, अमित जायसवाल, कृष्णा सैनी, नीरज दीक्षित के अलावा कर निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, जेई रामबहादुर, महेंद्र चौधरी, अभय मारोदिया, भास्कर शर्मा, जय वर्मा, आदित्य शर्मा, राहुल कन्नौजिया, विकास मद्धेशिया के अलावा लाभार्थीगण व नपा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List