कोटेदार राशन में कर रहा है घटतौली शिकायत को अनदेखा कर रहे जिम्मेदार

घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार ग्रामीणों को देता है धमकी

कोटेदार राशन में कर रहा है घटतौली शिकायत को अनदेखा कर रहे जिम्मेदार

E-KYC के नाम पर कोटेदार कर रहा है अवैध वसूली

अम्बेडकरनगर। कोटेदारों की ओर से राशन वितरण में घटतौली पर रोक लगाने के लिए शासन ने ब्लॉक के सभी कोटेदारों को वेइंग मशीन दी थी। बावजूद राशन वितरण में घटतौली की शिकायतें लगातार आ रही हैं। आमतौर पर अकबरपुर ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों से शिकायत तो करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।खाद्यान्न वितरण में घटतौली की शिकायत के बाद भी आपूर्ति विभाग को कोटेदारों के दुकान की जांच करने का फुर्सत नहीं है। इसका प्रमाण जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर ब्लॉक के माउख गांव में देखने को मिल जाएगा। कोटे की दुकान पर घटतौली रुकने का नाम नहीं ले रही है।
 
ग्राम माउख में आनलाइन कांटे से केवल राशन खारिज किया जाता है। उपभोक्ताओं को राशन दूसरे कांटे से दिया जाता है। इसके चलते जगह-जगह कोटेदार व उपभोक्ताओं में विवाद होता रहता है। कोटेदार के इस रवैये को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और कोटेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य कर रहा है। उपभोक्ता के कार्ड पर दर्ज यूनिट के अनुसार राशन कांटे पर रखने पर ही ई-पाश मशीन पर अंगूठा स्वीकार करता है, लेकिन कोटेदार आनलाइन कांटे से केवल राशन खारिज करते हैं। उपभोक्ता को दूसरे कांटे पर राशन तौल कर देते हैं। इसमें प्रति यूनिट 500 ग्राम राशन कम देते हैं।
 
राशन घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। हालांकि इसकी शिकायत तो ग्रामीण करते हैं मगर विभागीय कार्यालय में बैठे कार्यवाही नहीं होने देते हैं।इस मामले में ग्रामीणों ने विरोध जताया था। इसके साथ ही घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला खाद्यान्न विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया था मगर कोई फायदा नहीं हुआ। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी जांच की बात तो दूर, इस तरफ देखने तक नहीं आया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।