लापता दोनों मासूम का तीन माह बाद भी नहीं चला पता
सी सी फुटेज में एक जिम के पास जाते देखे गए थे दोनो
On
गोलाबाजार,गोरखपुर । गोला थाने के ठीक पीछे बड़ी मस्जिद के बगल खेल रहे दोनों मासूम बच्चों का पता गोला पुलिस एक माह बाद भी पता नहीं लगा पाई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका जता रही है। शुरू में मासूमों की तलाश में आस पास के सीसी फुटेज खगाली थी। जिसमें वह दक्षिण तरफ जाते दिखे थे । उपनगर गोला के बड़ी मस्जिद के पास ( वार्ड नंबर 7 ) के रहने वाले एहसान अंसारी का पुत्र रियाज अहमद (8) अपने दोस्त असद (10) पुत्र स्व नौसाद निवासी फूलपुर जिला आजमगढ के साथ बीते 8 जून की शाम को प्राथमिक विद्यालय प्रथम के अंदर खेलता देखा गया था।
रात लगभग 8 बजे जब वह घर नहीं आया तो रियाज के के पिता बड़ी मस्जिद व प्राथमिक विद्यालय के अंदर जाकर दोनों की तलाश किया लेकिन दोनों बच्चों का कहीं पता नहीं चला । तब उसने वार्ड में निवास करने वाले असद के नाना से जाकर पूछा तो पता चला असद भी घर पर नहीं आया। दोनों में काफी मित्रता थी। वह दोनों साथ में ही खेलते थे। दोनों लोगों ने संभावित जगहों पर मासूमों की तलाश की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। दोनों परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
लापता असद के माता पिता की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी। असद ननिहाल में ही रहता था। रियाज के पिता ने बताया कि वह असद अपने घर फूलपुर आजम गढ़ अकेले चला जाता था। चला भी आता था। पुलिस के अनुसार सराय के पास और नगर पंचायत के पास एक व्यक्ति घर में लगे सीसी फुटेज में वह दोनों साथ में नदी के तरफ जाते देखे गए थे। पक्का घाट के पास स्थित जिम के पास भी उसी दिन दोनो बच्चे शाम करीब 6 :35 के बाद देखे थे। कोतवाल मधुप नाथ मिश्र का कहना है कि बच्चों का अभी कहीं सुराग नहीं मिल रहा है प्रयास जारी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List