18 दिनों से जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने किया पहल
जानी उनकी समस्या, राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री और सचिव तक पहुंचाई बात, संघ को उनसे वार्ता के लिए दिलाया समय
On
सांसद मनीष जायसवाल ने जायज़ मांगों का किया समर्थन, कहा उचित प्लेटफॉर्म पर होगी बात, सफाई कर्मियों से किया काम पर लौटने का अपील
तत्काल संज्ञान लेकर राज्य सरकार तक बात पहुंचाने हेतु संघ के पदाधिकारी ने सांसद मनीष जायसवाल का जताया आभार
हज़ारीबाग- हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार और ढेर होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सफाई कर्मी अपनी 6 मांगों को लेकर पिछले करीब 18 दिनों से हड़ताल पर हैं। सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने इसपर सकारात्मक पहल करते हुए झारखंड राज्य लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन, कर्मचारी संघ हजारीबाग इकाई के पदाधिकारी के साथ अपने झंडा चौक अवस्थित सांसद सेवा कार्यालय में एक विशेष बैठक आहूत की।
जिसमें उन्होंने उनकी समस्याएं जानी और फिर तत्काल इस पर पहल करते हुए झारखण्ड राज्य के नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन और संबंधित विभाग के सचिव सुनील कुमार से दूरभाष पर बात करते हुए संबंधित मामले पर संज्ञान लेकर कर्मचारी संघ से वार्ता हेतु विशेष समय दिलवाया और उनसे यथासीघ्र इनके न्यायोचित मांगों पर पहल करने का आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने नगर निगम क्षेत्र के कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि आपकी जायज मांगों को लेकर हम भी वकालत जरूर करेंगे लेकिन शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले जनजीवन को राहत हो इसके लिए आप भी अपने काम में लौटें।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहां की सफाई कर्मियों के द्वारा मुझे एक मांग पत्र मिला है जिसमें कई मांगे बेहद ही जायज हैं और राज्य सरकार को तत्काल उनकी मांगों पर पहल करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हजारीबाग नगर निगम में कुल 493 पद हैं जिसमें करीब 98 से 100 के करीब ही परमानेंट किए गए हैं बाकी जो निविदा पर हैं उन्हें भी परमानेंट करना चाहिए। सफाई कर्मी अपनी जान जोखी में डालकर जनजीवन को राहत पहुंचाते हैं ऐसे में उनका बीमा भी जज डिमांड है सरकार को इसे भी अभिलंब मानना चाहिए।
झारखंड राज्य लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन, हजारीबाग इकाई के अध्यक्ष चुम्मू राम, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष गौतम राम, उपाध्यक्ष सुधीर राम सहित बजरंग राम, जीवन तिवारी, राजू खान, अहमद राजा, जिम्मी शेरगिल और गौरी पांडेय ने संयुक्त रूप से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को अपना अच्छे सूत्री मांग सौंपा। जिसमें उन्होंने निकाय के कार्यरत श्रमिक दैनिककर्मी मानदेय कर्मी की सेवा नियमित किए जाने, निकाय कर्मी के वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत-प्रतिशत आवंटन निर्गत करें, निकाय में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का तमाम सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान सरकार अपने कोष से करें, निकाय निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से ही पदोन्नति प्रदान किया जाए, आउटसोर्सिंग मजदूरों के मजदूरी का भुगतान सरकार अपने खजाने से सीधे कर भ्रष्टाचार समाप्त करें और जीवन बीमा का लाभ, चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार प्रदान करें जैसे मांगें शामिल हैं।
इधर सांसद मनीष जायसवाल से वार्ता के बाद मीडिया से बात करते हुए झारखंड राज्य लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन, हजारीबाग इकाई के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से सांसद मनीष जायसवाल की पहल की सराहना की और कहा कि हमारी मांगों पर तत्काल पहल करते हुए राज्य सरकार के मंत्री और सचिव तक बात पहुंचाने और हमें उनसे वार्ता के लिए समय दिलाने हेतु हम कर्मचारियों की ओर से उनका आभार, धन्यवाद जताते हैं। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेष रुप से समाजसेवी राकेश कुमार, संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List