मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह को दिया बड़ी सौगात, 263 करोड़ की 150 योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह को दिया बड़ी सौगात, 263 करोड़ की 150 योजनाओं का किया शिलान्यास

गांडेय, गिरिडीह, झारखंड:- गांडेय विधानसभा क्षेत्र के ताराटांड़ में कुंडलवाद मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह और धनबाद जिलों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, श्रम संसाधन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, मथुरा प्रसाद महतो, और जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह विशिष्ट अतिथि थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही उन्हें जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
 
इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ. विमल कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।  मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गिरिडीह जिले के लिए 150 योजनाओं की लगभग 263 करोड़ रुपए की राशि और धनबाद जिले के लिए 160 योजनाओं की 201 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
 
उन्होंने धनबाद की 101 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और 100 करोड़ रुपए से अधिक की 60 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य विकास की दिशा में अग्रसर है और उनकी सरकार महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए लगातार काम कर रही है।
 
उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष यह आरोप लगाता है कि सरकार कुछ काम नहीं  कर रही है संगठन की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने मईया सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और गुरुजी क्रेडिट कार्ड का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि अगले पांच वर्षों में हर घर में एक लाख रुपए पहुंचाए जाएं, ताकि महाजनों और दलालों से पैसा न लेना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिला और पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तगड़ी व्यवस्था की। कार्यक्रम में भारी संख्या में गिरिडीह और धनबाद जिलों के लोग मौजूद रहे। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel