इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में नवनियुक्त लेखपालों को दिया गया प्रशिक्षण

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में नवनियुक्त लेखपालों को दिया गया प्रशिक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने  इन्दिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गौरीगंज में नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण सत्र का मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व माल्यापर्ण कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र में लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग व प्रशासन की मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में लेखपालों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी सभी लेखपालों से अपने सकारात्मक कार्यों से आमजनमानस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और समाज के हित में कार्य करने के साथ ही ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि आप सभी को जनता के बीच रहकर उनकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। बिना किसी शर्त के व सम्मानपूर्वक अपनी सेवाएं दें। किसी के दबाव में आकर या प्रलोभन में पड़़कर कभी कोई गलत कार्य न करें और अपनी रिपोर्ट ससमय व सही लगायें, जिससे कि आगे की कार्यवाही तेजी से हो सके और आमजनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया जाए उसे पूरी मेहनत और लगन से सीखने का प्रयास करें, अच्छा प्रदर्शन करें, जो भी कार्य आपको दिए जाएं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निवर्हन करें। अंश निर्धारण, जमीन की पैमाइश, खसरा-खतौनी, पट्टे का सत्यापन इत्यादि को गहनता से सीखें, जिससे फील्ड में काम पूरी निष्पक्षता व मजबूती से कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर नव नियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण का कार्य एक रोस्टर के अनुसार कराया जाए इसके साथ ही बीच-बीच में उनकी परीक्षा भी लेते रहें, जिससे उनके कार्य में पारदर्शिता लाई जा सके।
 
बताते चले कि जनपद में कुल 76 लेखपाल नियुक्त किये गये है जिसमें प्रथम सत्र में 39 तथा द्वितीय सत्र में 37 लेखपालों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित नवनियुक्त लेखपालों से संवाद भी किया तथा कहा कि यदि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का कोई संदेह होता है तो वह उसे सम्बन्धित से जानकारी कर कंठस्थ कर लें। जिससे कि भविष्य में उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) राम केवल त्रिपाठी, तहसीलदार गौरीगंज सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।