बड़ा भृष्टाचार: मनरेगा और राज्यवित से अपूर्ण निर्माण आंगनबाड़ी केंद्रों का पूर्ण भुगतान

डीसी मनरेगा और बीडीओ के द्वारा कमीशन का बड़ा खेल 

बड़ा भृष्टाचार: मनरेगा और राज्यवित से अपूर्ण निर्माण आंगनबाड़ी केंद्रों का पूर्ण भुगतान

फरह ब्लॉक की दर्जनों ग्राम पंचायतों के भृष्टाचार की शिकायत एक युवक ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी है 

मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति मथुरा के अधिकारियों के लिए पर बड़ा वरदान साबित हो रही है अधिकारी जनता को इस नीति का भय दिखाकर बड़ा कमीशन का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही मामला फरह ब्लाक के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों के अपूर्ण निर्माण में पूरा पेमेंट करा कर कमीशन खोरी का बड़ा सबूत अधिकारियों ने पेश किया है।
 
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड फरह के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो रहा है इसमें खराब गुणवत्ता के साथ बन रहे हैं अभी 50% से लेकर 80% तक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हुआ है इन केंद्रों का कार्य करने वाली फर्मों का भुगतान लगभग पूरा हो गया है जिसमें 14 ग्राम पंचायत मेघपुर में डबल,बेरी, भुडरसू, चुरमुरा पौरी, गढ़ायालीफपुर, जुड़ावई, खेडिया,वोह,नगला हिर्दय करन में डबल,नगला हिर्दय, नगला मिर्जापुर शहजादपुर पौड़ी आदि में पूर्ण भुगतान हो चुका है जिसमें ₹2 लाख राज्यवित्त से और ₹6. 35 लाख मनरेगा से पेमेंट हुआ है। 
 
कई ग्राम पंचायतों मैं खराब गुणवत्ता से अधूरा निर्माण कराया है बेगमपुर के ग्रामीणों ने बताया कि एक आंगनबाड़ी केंद्र बना है जिसमें फर्श, प्लास्टर छत्त और अन्य कार्य अपूर्ण और अधूरे हैं लेकिन भुगतान पूरा होने पर गलत हुआ है।  ग्राम पंचायत गढ़ाया के ग्रामीणों ने बताया हमने खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसमें पीली कच्ची ईंट के साथ यमुना रेती से खराब निर्माण चल रहा है अगर इसका पूरा भुगतान करने पर ठेकेदार ऐसे ही निर्माण कर कर चला जाएगा और सरकार का पैसा बेकार जाएगा 
 
खराब गुणवत्ता मटेरियल से गौशाला का हुआ निर्माण, लेकिन भुगतान मिला दुगना 
फराह ब्लॉक के गांव पिलुआ सादिकपुर में एक गौशाला का निर्माण हुआ है जिसमें भुगतान और मौके पर निर्माण को देखा जाए तो बड़ा अंतर निकाल के सामने आ रहा है जिसमें अगर लगने वाली ईटों की वास्तविक संख्या 40 -45000 हो सकती है। लेकिन भुगतान 90,000ईट कीमत ₹5.85 लाख का हुआ है। गौशाला में लगने वाली कच्ची पीली ईट हैं। सीमेंट चंबल गिट्टी सरिया सभी को मिलाकर₹19.75 लाख का भुगतान गौशाला के लिए हुआ है लेकिन मौके पर भुगतान का आधा काम हुआ है।
 
गौशाला के कर्मचारी प्रेमचंद ने बताया लगने वाली टीन सेड सी खराब गुणवत्ता की लगी है बरसात के समय पानी टीन सेडों से निकलता है। गौशाला के चारों तरफ लोहे की जाली लगनी चाहिए लेकिन जेसीबी से खाई खोदकर छोड़ दी है जिसमें दिन रोज गाय फंसकर मार रही हैं। बिल वाउचर के अनुसार सीमेंट चंबल ज्योति सरिया आदि का भुगतान वास्तविक हुए निर्माण से के गुना ज्यादा हुआ है ग्रामीण के अनुसार गौशाला में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसमें वीडियो सचिन और प्रधान को मोटा कमीशन प्राप्त हुआ है। और ग्रामीणों ने बताया वास्तविक संख्या गायों की संख्या कम है लेकिन भुगतान ज्यादा पंजीकृत गायों का हो रहा है।
 
 
वर्जन 
आंगनबाड़ी केदो का निर्माण और भुगतान मेरे नियंत्रण में नहीं हुआ है अगर कोई भ्रष्टाचार का अंदेशा होने पर मैं जांच के लिए पत्र लिखूंगा 
-विजय कुमार पांडेय डीसी मनरेगा मथुरा

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।