फूलपुर में मिनी बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत!
डेढ़ सौ मीटर दूर तक युवक को बस ड्राइवर घसीटता रहा।
On
तहसील के घंटो लगा रहा जाम।
फूलपुर प्रयागराज।मिनी बस से टकराए युवक की बाइक बस में फंस गई। जिससे करीब डेढ़ सौ मीटर युवक की घिसटता चला गया। जिससे उसकी जान चली गई। ग्रामीणों ने दौड़ा कर बस को रोका तब जाकर बस में फंसे युवक को बाहर निकला जा सका। घटना से घर में कोहराम मच गया है। फूलपुर कस्बे के पूरा अच्छाई मोहल्ला निवासी ताज मोहम्मद (35) पुत्र मिस्सन हसन सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे बाइक से अपनी दुकान पर जा रहा था। वह जैसे ही फूलपुर तहसील मुख्यालय के सामने प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर पहुंचा था कि फ्लाई ओवर से नीचे उतर रही तेज रफ्तार मिनी बस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद युवक की बाइक बस में फंस गई, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी और करीब 150 मीटर तक युवक बस में फंसकर घिसटता गया। ग्रामीण ने दौड़ाकर बस को रोकवाया तब तब जाकर उसे बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने शहर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को सिर्फ एक बेटी नूर फातिमा है। घटना से घर में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है की तहसील कार्यालय के सामने बादशाहपुर कि तरफ से आ रही बस तेज गति होने के चलते दो पहिया वाहन चालक को जोरदार टककर मार दी। कस्बे के रहने वाले मो ताज पुत्र डॉ मिसशन निवासी अच्छाई फूलपुर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया टक्कर मारने पर गम्भीर रूप से जख्मी मो ताज बस के नीचे आ जाने के चलते बस उसे घसीटते हुए भागने लगा मौके पर लोग चिल्लाना शुरु किए तो बस को रोका। उसके नीचे फंसे गंभीर रुप से जख्मी लहूलूहान मो ताज को निकाल कर लोगों द्वारा समुदाय स्वास्थ केंद्र ले जाए गया जहां पर डाक्टरों के इलाज करने के उपरांत उसकी हालत बिगड़ती देख उसे स्वरुप रानी प्रयागराज भेज दिया गया। जहा वह मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित परिजनों के आलावा काफी संख्या में लोग एकत्र हुए। जानकारी होने पर जब समाचार सकलन करने गए स्थानीय पत्रकारों ने इलाज कर रहे डॉ संतोष कुमार यादव से जानकारी मांगी तो पहले तो हिला वाली किया और उसके उपरांत धक मुक्की करने पर आमादा हो गया जिसकी सूचना अस्पताल के अधीक्षक को हुई तो उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से यह कहते हुए माफी मांगा कि हमारे डॉक्टर को आपके बार में पता नहीं है। घटना के बाद तहसील मुख्यालय के सामने सड़क मार्ग पर लगा रहा घंटों जाम ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List