गणेश विसर्जन हेतु तालाब की साफ सफाई,की गई बैरिकेडिंग ।

गणेश विसर्जन हेतु तालाब की साफ सफाई,की गई बैरिकेडिंग ।

प्रयागराज। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना कर पूजन हवन व गीत संगीत का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार शहर के कई स्थानों पर गणपति बप्पा की स्थापना कर अपनी श्रद्धानुसार दो दिन, तीन दिन, पांच दिन या फिर पूरे दस दिनों तक गणेश जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात पूरे विधि-विधान के साथ उनकी विदाई की जाती है।‌ पहले तो गंगा नदी में विसर्जन किया जाता था लेकिन मां गंगा को स्वच्छ रखने हेतु अब दुर्गा विसर्जन या गणेश विसर्जन गांव के तालाब, पोखरों में किया जाने लगा है।
 
प्रयागराज के अन्दावां सरायइनायत में स्थित तालाब की साफ सफाई मशीनरी बोट से कराई गई तथा तालाब किनारे बैरिकेडिंग करके तालाब में उतरने के लिए स्थान भी बनाया गया। इस विषय में उस स्थान पर उपस्थित कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गणेश विसर्जन हेतु यह व्यवस्था की गई है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।