विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षक की भूमिका में नजर आए जिलाधिकारी

प्राथमिक विद्यालय चकबसेहू का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षक की भूमिका में नजर आए जिलाधिकारी

एमडीएम मशरूम युक्त तहरी की गुणवत्ता का डीएम ने किया परीक्षण

भदोही 


जिलाधिकारी विशाल सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के साथ पूर्वाहन 10बजे विकासखंड औराई स्थित प्राथमिक विद्यालय चक बसेहू का भ्रमण किया। विद्यालय निरीक्षक के दौरान जिलाधिकारी शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए। उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से हाल-चाल पूछते हुए पढ़ाई विषयक प्रश्न भी पूछा। उन्होंने वर्णमाला, शब्द विन्यास, स्वर ,व्यंजन आदि प्रश्न बच्चों से पूछा ,बच्चों के द्वारा सही जवाब बताने पर जिलाधिकारी ने उन्हें प्रोत्साहित व  प्रेरित किया।

विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालय में मध्यान भोजन के अंतर्गत बनाए जा रहे तहरी, जिसमे मशरूम का प्रयोग किया जा रहा हैं की जानकारी प्राप्त किया तथा निर्देश दिया गया कि मध्यान भोजन की गुणवत्ता बच्चों को मीनू के अनुसार तथा पूरी मात्रा में बनाया जाए। यदि कहीं किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के संबंधित ग्राम प्रधान से भी वार्ता किया गया, जिनकी यह शिकायत मिली थी कि मध्यान्ह भोजन में सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा वार्ता कर अपने समक्ष बुलाया गया है एवं शिकायत का निस्तारण कराया गया । 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।