कुशीनगर : पत्नी से कहासुनी कर पति ने लगा लिया फंदा
On
कुशीनगर। जनपद के जटहां बाजा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा गांव के सरेया टोला में बीते बृहस्पतिवार को दिन में पति पत्नी में हुई विवाद में पति ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कटाई भरपुरवा गांव के निवासी रतन यादव का 28 वर्षीय पुत्र अनिल यादव बृहस्पतिवार को दिन में अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की सूचना पर जटहां पुलिस पहुंच गई और मौके वारदात की जानकारी एकत्रित करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज शुक्रवार को पीएम हाउस से शव घर पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा जटहां घाट तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के मासूम दो बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया है।
ग्रामीणों के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने ऐसा कदम उठाया होगा। हालांकि, परिवार के लोग इस मामले में कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। एसआई विमलेश गुप्ता ने बताया कि युवक और उसकी पत्नी के बीच बुधवार की रात कहासुनी हुई थी, जिसके कारण युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Jun 2025 17:39:06
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Jun 2025 18:04:27
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर- विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List