तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोरों तक नहीं पहुंचे पुलिस के हाथ

......माल पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद 

तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोरों तक नहीं पहुंचे पुलिस के हाथ

थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों से क्षेत्रवासी पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहे सवाल 

स्वतंत्र प्रभात 
माल, लखनऊ।
 
माल थाना क्षेत्र अंतर्गत काकराबाद स्थित दो दुकानों से लगभग तीन माह पूर्व हुए लाखों रुपए के की चोरी के मामले में माल पुलिस अभी भी चोरी का खुलासा नही कर सकी।जिससे पीड़ित पुलिस के रवैये पर सवाल उठा रहे है।
 
ज्ञात हो कि बीते पच्चीस मई को थाना क्षेत्र अंतर्गत काकराबाद चौराहे पर स्थित धीरज इलेक्ट्रानिक्स व मोबाइल शॉप व बीज भंडार को निशाना बनाते हुए,दुकानों में रखे लाखों रुपए चोर लेकर रफू चक्कर हो गए थे। दुकानदार काकराबाद गांव निवासी धीरज सिंह के मुताबिक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे लगभग डेढ़- दो लाख अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।साथ ही सौ मीटर दूर पर स्थित संतोष रावत के बीज भंडार को भी अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था।पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था l
 
लेकिन लापरवाही के चलते आज तक चोरी का पर्दाफाश नहीं किया जा सका है । अब चोरी को तीन माह से अधिक समय भी बीत चुका है लेकिन पुलिस मामले की खुलासा करने मे नाकाम साबित हो रही है। पीड़ित धीरज सिंह माल पुलिस की कार्य प्रणाली से निराश है जिससे पुलिस पर पूर्ण रूप से इनका भरोसा उठ चुका है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।