इफको फूलपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेले का मुख्यमंत्री ने किया किया शुभारंभ।

 कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं ऋण के प्रतीकात्मक वितरण किया।

इफको फूलपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेले का मुख्यमंत्री ने किया किया शुभारंभ।

 रोजगार मेले में 111 कंपनिया सम्मिलित हुई, 19162 अभ्यर्थिंयों ने किया प्रतिभाग, 8743 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र।

510 करोड रुपए के ऋण का वितरण किया।
650 करोड़ की 407 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कर मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास को गति प्रदान की
जनपद प्रयागराज के चहुंमुंखी विकास के लिए प्रदेश सरकार समर्पित/कटिबंध-मुख्यमंत्री
 
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इफको फूलपुर में आज बृहद रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुएकहा कि जिन नौजवानों को आज रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है, नए स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए ऋण उपलब्ध हुआ है और जिन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत राज्य शासन की ओर से टेबलेट/स्मार्ट फोन प्रदान किया जा रहा है और प्रयागराज के जिन  प्रतिनिधियों की भागीदारी के कारण विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है, इसके लिए मैं सभी लाभार्थिंयों के साथ-साथ प्रयागराज की जनता को ह्रदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
 
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को इफको फूलपुर जनपद प्रयागराज में आयोजित बृहद रोजगार मेला के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, 15448 युवाओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण, 7138 लाभार्थिंयों को 510 करोड़ का ऋण वितरण, 5130 स्वयं सहायता समूहों को 42 करोड़ की सहायता राशि के अंतरण, जनपद की 650 करोड़ की 407 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
 
072c9e19-ddc2-4777-bf52-1edc267b0435
 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृहद रोजगार मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं विभिन्न बैंको के द्वारा लगाये गये ऋण वितरण स्टॉलों पर पहुंचकर लाभार्थिंयों से संवाद किया एवं वृहद रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थिंयों के चयन हेतु लिए जा रहे साक्षात्कार कक्ष का अवलोकन करते हुए अभ्यर्थिंयों व नियोक्ताओं से बातचीत भी की। तत्पश्चात जनसभा स्थल पर लगभग 650 करोड़ रूपये की कुल 407 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास करते हुए टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण, स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि का अंतरण व प्रधानमंत्री आवास की चाभी लाभार्थिंयों को सौंपी। फूलपुर की जितनी भी योजनाएं  जनप्रतिधिगणों के द्वारा प्रस्तुत की गयी थी, उसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए उन सभी योजनाओं का शिलान्यास आज हुआ है और निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत इन योजनाओं के कार्यों को पूरा किया जायेगा।
       
मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन लगातार किए जा रहे है। केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा पीएम व सीएम इंटरशिप योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसके तहत जो युवा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है और वह पढ़ाई के साथ नौकरी करना चाहते है, तो इसमें आधा मानदेय इंस्ट्टीयूट व उद्योग देगा और आधा सरकार देगी और साथ ही साथ प्लेसमेंट की गारंटी भी होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से 10 लाख नए उद्यम लगाये जाने है, इसके लिए पहले चरण में युवाओं को पांच लाख व दूसरे चरण में 10 लाख रू0 ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
      
आज इफको फूलपुर में आयोजित रोजगार मेले में कुल 111 कम्पनियां सम्मिलित हुई, ऑनलाइन माध्यम से 11695 व ऑफलाइन माध्यम से 7467 कुल 19162  अभ्यर्थिंयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 8743 अभ्यर्थी चयनित हुए। कार्यक्रम के अंत में एडीजी श्री भानु भाष्कर, पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भंेट किया गया। इस अवसर पर इफको फूलपुर के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  
40dcf8e5-5976-4be0-a054-c2cb56cf9d5f
 
इस अवसर पर मा0 मंत्री श्री राकेश सचान जी, मा0 मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, मा0 सांसद भदोही श्री विनोद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीके सिंह, मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जी, मा0 विधायक शहर पश्चिम श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मा0 विधायक कोरांव राजमणि कोल, मा0 विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, मा0 विधायक फाफामऊ  गुरु प्रसाद मौर्य, मा0 विधान परिषद सदस्य गण डॉ केपी श्रीवास्तव, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल , भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष  राजेन्द्र मिश्रा, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष श्री विनोद प्जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त  विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगणों के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थींगण, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।