तीन-दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हवन के साथ समापन , प्रसाद के लिए मची होड़

मंदिर की भव्य सजावट बना आकर्षण का केंद्र , युवाओं ने खूब की फोटोग्राफी

तीन-दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हवन के साथ समापन , प्रसाद के लिए मची होड़

दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के मतेथू गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर चल रहे तीन-दिवसीय अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ का मंगलवार को समापन किया गया। मंगलवार को समापन के मौके पर पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया। हवन के बाद शाम करीब 5 बजे से भंडारा का प्रसाद वितरित किया गया। जनपद के विभिन्न इलाकों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया है। भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर डायल 112 की पीआरबी व सुरियावां पुलिस मंदिर के आसपास चक्रमण करती रही। रात करीब दस बजे तक भंडारा चलता रहा और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की हुई भव्य सजावट श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना रहा और युवाओं ने खूब फोटोग्राफी भी की है। 
 
मतेथू गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर चल रहे तीन-दिवसीय अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ का मंगलवार को समापन किया गया। मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार व हवन-पूजन के साथ समापन किया गया। ग्रामीणों ने हवन में आहुति दी और भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। ज्ञानपुर-दुर्गागंज मुख्य रोड के किनारे स्थित मतेथू हनुमान मंदिर पर मंगलवार को आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच गए थे। उधर, सड़क से लेकर मंदिर तक की गई आकर्षक सजावट को देखकर लोग आकर्षित हो गए। आकर्षक पुष्पों व विद्युत झालरों से मंदिर की सुंदरता में चार-चांद लग गया। मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस की डटी रही। 
 
इस मौके पर मुख्य रूप से नागेन्द्र बहादुर सिंह, प्रेमशंकर पाठक, सचिन मिश्रा, संदीप सिंह,बबऊ सिंह, सुनील कुमार सिंह, विशाल पाण्डेय, मंगल दुबे ,चंद्रकुमार सिंह, मुन्ना सिंह, संदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह,गोपी मौर्या, कल्लू पाठक, पिंटू पाठक,रमा मिश्रा, अठई सरोज, महेंद्र गुप्ता, जोखई प्रजापति,बाबा गिरी, निशांत पाठक, वैभव कुमार,अमन तिवारी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।