सेल्फी के चक्कर में डिप्टी डायरेक्टर की गंगा में डूबने से मौत 

लखनऊ निवासी आदित्य वर्धन सिंह सेल्फी के चक्कर में गंगा में आगे बढ़ते चले गए।

सेल्फी के चक्कर में डिप्टी डायरेक्टर की गंगा में डूबने से मौत 

कानपुर।

बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नानामऊ घाट पर गंगा नदी में नहाते समय डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह डूब गए और अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि एसडीआरएफ और फ्लड यूनिट की टीमें लगातार प्रयास कर रहीं हैं लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिल्हौर क्षेत्र के अंतर्गत नानामऊ गंगा घाट पर डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी इंदिरा नगर लखनऊ अपने दोस्त के साथ गंगा नदी में नहाते के लिए आए थे।

और उस घाट पर हम लोगों ने जो रस्सी लगा रखी है उससे भी आगे निकल गए जहां गहराई थी। और अपने दोस्त से सेल्फी खींचने को बोले, तभी वह डूबने लगे। वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर के शव की तलाश के लिए लगभग 5-6 किलोमीटर के एरिया में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्टीमर व स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी पश्चिम ने आदित्य वर्धन सिंह पुत्र  के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही डिप्टी डायरेक्टर के शव की तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।