खजनी क्षेत्र विश्वनाथपृर के समीप सिक्स लेंन पर दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
हेलमेट लगाए होता बाइक चालक यो शायद बच जाती जान,
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा विश्वनाथपुर के पास सिक्स लेन पर दर्दनाक दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। गोरखपुर के तरफ बाइक चालक आ रहा था तभी उल्टी साइड से तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने 26 वर्षीय युवक रौंद दिया । मृतक के पैकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंदन निषाद छपिया जनपद गोरखपुर का के रूप में हुई ।
मौके पर मौजूद पब्लिक ने बताया चंदन निषाद अपने साइड से जा रहा था हेलमेट नहीं लगाया था और उल्टी साइड से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक के सामने से रौंदते हुए फरार हो गया,अक्सर हादसों के बाद यह बात कहते हुए सुना होगा कि जीवन और मौत इंसान के हाथ में नहीं होती, लेकिन खुद की ओर से बरती गई लापरवाही भी काफी हद तक मौत के पीछे जिम्मेदार साबित हुई है।
दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना गया। नतीजतन हादसों के बाद सिर में लगी चोट मौत की वजह बन गई। ऐसे में इस बात से पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर ये लोग हेलमेट लगाए होते, तो शायद इनकी जिंदगी बचाई जा सकती थी।
सूचना पाकर खजनी थाना अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला पहुंचकर कार्रवाई में जुटे।
Comment List