दश हजार रुपए रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार।
नही थम रहा है तहसीलों में रिश्वत खोरी।
On
अधिकारियो की मिलीभगत होने का संदेह।
तीन माह में तीन राजस्व कर्मी घूस लेते गिरफ्तार।
ब्यूरो प्रयाग राज। विजिलेंस टीम ने बुधवार को सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) राम कृष्ण मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनपर आरोप है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपल गांव में जमीन पैमाइ की रिपोर्ट देने के एवज में महिला से रिश्वत मांगी थी। पकड़े गए आरोपी को विजिलेंस बृहस्पतिवार को वाराणसी के कोर्ट में पेश करेगी।
विजिलेंस को दी गई शिकायत में गयासुद्दीनपुर की रहने वाली सुमन देवी ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शाह उर्फ पीपल गांव में हैं। पति के मौत के बाद जमीन उनके नाम दर्ज हो चुकी है। गाटा संख्या 1125 को कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके चलते धारा-24 के तहत पैमाइश कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन इसकी पैमाइश राजस्व निरीक्षक द्वारा गलत किया गया।
इस आपत्ति पर एसडीएम ने पुनः पैमाइश करके रिपोर्ट देने के लिए कहा। जमीन की देखरेख व मुकदमे की पैरवी सोरांव के सेवइत दांदूपुर निवासी मनोज कुमार कर रहे हैं। इनके साथ कानूनगो राम कृष्ण मिश्रा से मिलकर रिपोर्ट देने की प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं।
आरोप है कि पैमाइश की रिपोर्ट देने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। कहा गया कि बुधवार को पैसा लेकर आना रिपोर्ट मिल जाएगी। शिकायत पर विजिलेंस प्रभारी नन्हे राम सरोज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर एचडी सिंह, औरंगजेब खान, राकेश चंदेल, ओपी सिंह समेत 12 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। जिसके बाद टीम ने आरोपी को सुभाष चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
कानूनगो राम कृष्ण मिश्रा ने पहले पैसा लेने के लिए ट्रिपल आईटी चौराहा झलवा बुलाया था। लेकिन, किन्हीं कारणों से आरोपी ने कहा कि वह सुभाष चौराहे पर आ जाए। इसके बाद शाम करीब चार बजे पीड़ित पक्ष सुभाष चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उन्हें पीवीआर रोड पर बुला लिया गया। बोलेरो गाड़ी से आए आरोपी को जैसे ही रिश्वत के दस हजार रुपये थमाए गए, तभी पहले घात लगाए बैठी विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया।
नही थम रही रिश्वत खोरी।
बीते 25 जून को एंटी करप्शन की टीम ने होलागंढ़ के कानूनगो राजेंद्र शर्मा को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद तीन जुलाई को फूलपुर से कानूनगो राम शरण सिंह को सात हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं अब दो महीने के भीतर,विजिलेंस ने तीसरे कानूनगो को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले फूलपुर में ही पिछले वर्ष एक कार्य वाहक कानूनगो सुप्रीम सिंह एक जमीन की पैमाइस के लिए छ हजार रुपए घुस लेते रंगे हाथ पकड़े गए थे।
लोगो का आरोप है कि तहसील में सारा भ्रष्टाचार अधिकारियो की मिलीभगत से हो रहा है।लेखपाल हो या कानूनगो यह जो भी पैसा लेते है सब अधिकारिकारियो को हिस्सा देते है जिससे रिश्वत खोरी बढ़ रही है। बताया जाता है कि ऐसे घाग किस्म के कानूनगो और लेखपालों का गिरोह सभी तहसीलों में है जो मलाईदार छेत्रो में पोस्टिंग करा लेते है है और कास्ताकारो भू माफियो से भारी रकम लेकर जमीन की पैमाईश गलत करके झगड़ा लगाते है फिर दोनो तरफ से पैसे की माग करते है।जिस तरफ से मिल जाता है उसके पछ में रिपोर्ट लगा देते है।
फूलपुर तहसील में सबसे अधिक ग्राम समाज की जमीनों पर दबंगों का कब्जा है। यहां तक कि तालाबों खलिहानों जैसे रिजर्व जमीनों पर भी कब्जा जमाए बैठे है लेकिन हल्का लेखपाल ऐसे लोगो की रिपोर्ट तक अधिकारियो से नही करते। तहसील समाधान दिवस पर इसी कारण से 60प्रति सत शिकायते राजस्व से संबंधित रहती है लेकिन न तो एसडीएम न ही तहसील दार ऐसे लोगो पर कारवाई करते है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List