नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर मौत
अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बहबरमऊ पूरे भदरी गांव निवासी छंगू पुत्र भगल 34 वर्ष की अयोध्या रायबरेली नेशनल हाईवे के पूर्वांचल पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल था डिवाइडर पर पड़ा था। हलियापुर निवासी ओंकार घायल छंगू को उपचार के लिए एम्बुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया जहां डॉक्टर संतोष कुमार फार्मासिस्ट संगीता द्वारा इलाज के शुरू किया गया लेकिन मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया।
मृतक का बाबूलाल ने बताया कि मुझे जानकारी मिली की तुम्हारे भाई छंगू का हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है। उनको सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। जानकारी होने के बाद जब मैं अस्पताल पहुंचा तो मेरा भाई कुछ नहीं बोल पा रहा था सिर्फ अपनी मांग रहा था इतना कहते हुए बड़े भाई की आंख से आंसू टपक पड़े। बाबूलाल ने कहा कि डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गई।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comment List