ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत एक घायल

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत एक घायल

बस्ती। बस्ती जिले में गोरखपुर -गोंडा रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार की शाम करीब छह बजे पैकोलिया थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी विनोद 28 पुत्र भारत गौर बाजार में अपने दो बच्चों के साथ आए थे। बेटा शौच करने अपने साथी साकेत अली 27 पुत्र रहमान रेलवे लाइन किनारे शौच करने लगा। इसी बीच अप ट्रैक पर ट्रेन आ गई ।जिसके चपेट में आने से विनोद की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया ।मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान कर दिवंगत के घर वालों को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि पुलिस बल व परिजन मौके पर मौजूद है। घटना की जानकारी बस्ती जीआरपी को सूचना कर दिया गया है ।
 
वहीं दूसरी घटना बभनान व छपिया रेलवे स्टेशन के बीच बभनजोतिया हाल्ट का है ।रविवार की सायं लगभग पांच बजे बभनजोतिया रेलवे स्टेशन पर एक 28 वर्षीय युवक की डाउन ट्रैक पर मालगाडी की चपेट में आने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौकें पर पहुंची छपिया पुलिस जांच पडताल व शिनाख्त में जुट गयी। दिवंगत युवक की पहचान छपिया थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी लवकुश पुत्र रामसुन्दर उम्र 28 वर्ष के रूप मे हुई। थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय बताया कि दिवंगत युवक जूनियर हाई स्कूल चारू में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel