कुशीनगर : पश्चिमी बंगाल का मौलाना नाबालिग दलित युवती से करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार
दुष्कर्म करने और धर्मपरिवर्तन कराने का मास्टर माइंड हैं मौलाना
On
कुशीनगर। जनपद के थाना जटहाँ बाजार पर बीते 8 अगस्त को एक नाबालिग युवती की माँ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनकी नाबालिक लड़की को गांव के ही मदरसे में पढाने वाला मुहम्मद ओवैस पुत्र मुहम्मद साहिरुद्दीन साकिन उत्तर झाड बारी थाना ग्वाल पोखर जनपद उत्तर दिनाजपुर राज्य पश्चिम बंगाल के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है। जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये मु0अ0सं0 173/2024 धारा 137(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 व 3(2)V ST/SC पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व पीड़िता की बरामदगी हेतु टीम गठित कर सतत् प्रयास से अभियुक्त मुहम्मद ओवैस उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया एवं पीडिता को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान-यह तथ्य सामने आया कि आरोपी मूलतः उत्तर झाड बारी थाना ग्वाल पोखर जनपद उत्तर दिनाजपुर राज्य पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैं एवं कुशीनगर में मदरसे में पढ़ाने के उद्देश्य से आया था एवं अभियुक्त द्वारा पीड़िता को भगाकर उत्तर झाड बारी थाना ग्वाल पोखर जनपद उत्तर दिनाजपुर राज्य पश्चिम बंगाल जो कि बांग्लादेश के बार्डर पर स्थित है ले गया, जहाँ उसका धर्म परिवर्तन कराया गया एवं बार-बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया जिस कारण पीड़िता गर्भवती हो गयी । आरोपी द्वारा पीडिता का नाम बदलकर रानी खातून रख दिया गया था । उक्त अभियोग में साक्ष्य पाते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 137(2)/352/351(2)/87/64(1) बी0एन0एस0 व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)वी एसटी/एससी व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की वृद्धि करते हुये विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है । यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि आरोपी का बांग्लादेश बार्डर पर नियमति रुप से आना जाना लगा रहता था । आगे की जाँच प्रचलित है एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार मौलाना के संदर्भ में बाइट देते पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना जटहां बाजार प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उप निरीक्षक गौरव शुक्ला चौकी प्रभारी मंशाछापर, अनिल कुमार शर्मा थाना जटहाँ बाजार, आरक्षी विनय कुमार यादव
महिला आरक्षी ज्योति सिंह शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List