छानबे क्षेत्र के विजयपुर ग्राम पंचायत में हर घर तिरंगा अभियान में निकाली गई रैली

छानबे क्षेत्र के विजयपुर ग्राम पंचायत में हर घर तिरंगा अभियान में निकाली गई रैली

मीरजापुर। जिला के छानबे क्षेत्र के विजयपुर ग्राम पंचायत में विजयपुर ग्राम प्रधान शहिदा बानो द्वारा सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचायत भवन विजयपुर से विजयपुर मुख्य बाजार से होते हुए राजा साहब फाटक तक तिरंगा यात्रा तथा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाला गया | जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम सभा विजयपुर की महिला तथा पुरुष बडे़ उत्साह के साथ भाग लिया | और सफाई कर्मचारियों के द्वारा मुख्य बाजार तथा गलियों की सफाई करते हुए सफाई अभियान लगाया |
 
इस रैली का उद्देश्य है कि सभी लोग अपने  अपने घर पर तिरंगा लहराया और शांति पुर्वक गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा | स्वक्षता अभियान में लोगों को कहाँ गया कि लोग अपने घर के कचरा को अपने घर के सामने रखे और कचरा गाड़ी आयेगी और कचरा उठाकर ले जायेंगे और आर आर सी सेंटर पर इकट्ठा किया जायेगा | विजयपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाम रशुल ने कहाँ की अपने घर के कचरा को इधर उधर न फेके और कचरे को अपने घर के सामने एक जगह इकट्ठा करे |
 
अगर हम लोग सफाई पर विशेष ध्यान दें तो हमारा समाज हमेशा स्वक्ष दिखाई देता रहे गा | इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रामपाल, प्रभारी एडियो पंचायत ब्रिजेश कुमार सिंह, विजयपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाम रशुल, रोजगार सेवक राजकुमार गुप्ता, पंचायत सहायक मृणालिनी सिंह,, अनुराग सिंह, मेंटल, शहवाज, चांद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।