विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन और द्वारा गरीब परिवारों के बीच छाता वितरण

फाउंडेशन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य प्रसंसनीय : अधिवक्ता उमेश कुमार

विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन और द्वारा गरीब परिवारों के बीच छाता वितरण

बरही विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन और बुद्धा फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पदमा प्रखंड के सरैया स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर गरीब और असहाय परिवारों के बीच छाता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत यादव और बुद्धा फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार दास के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद अधिवक्ता उमेश कुमार के नेतृत्व में छाता वितरण किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता उमेश कुमार ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं और समाज के गरीब एवं असहाय लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
छाता वितरण में विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत यादव, बुद्धा फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार दास, अधिवक्ता उमेश कुमार, शरीफुल हक, नरेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, देवधारी रविदास, अर्जुन महतो, प्रकाश पासवान, अजीत कुमार दास, अमित कुमार, नागो भुइंया, गंगिया देवी, कन्हैया भुइंया, गुजरी देवी, पतवा देवी, गेनसी देवी, अतवरी देवी, झन्वा देवी, बसंती देवी, कुंती देवी, सुदामा देवी, सरिता देवी, अनार देवी, दहनी देवी, पारो देवी, शंकर प्रजापति, जसवा देवी, देवकी देवी, कौशल्या देवी, चमेली देवी, नगिया देवी, नागेश्वर रविदास, यशोदा देवी, उषा देवी और तुलेश्वर रविदास सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। इस छाता वितरण अभियान को स्थानीय समुदाय ने बेहद सराहा और इसके माध्यम से सामाजिक सेवा की भावना को आगे बढ़ाने की प्रशंसा की। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel