खराब मोबाइल नेटवर्क से परेशान हैं दर्जनों गावों के लोग
तीन हजार से अधिक आबादी को नहीं मिल पा रही है समुचित संचार सुविधा।
On
लालगंज (रायबरेली)। विकासखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में खराब मोबाइल नेटवर्क के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को इंटरनेट जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिससे न केवल शासकीय कार्यों को संभावित करने में परेशानी हो रही है बल्कि स्कूली बच्चों को पठन-पाठन में भी दुश्वारियां हो रही हैं। ग्रामीणों ने टेलीकॉम कंपनियों को पत्र भेजकर संचार सुविधा दुरुस्त करने की गुहार लगाई है। प्रदेश व केंद्र सरकार वर्तमान में जनता को डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रही है। जबकि कई गांवों की तीन हजार से अधिक की आबादी आज भी मोबाइल इंटरनेट की सुविधा का लाभ लेने से वंचित है। ऐसे में डिजिटल इंडिया का सपना महज एक दिखावा बन कर रह गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इंटरनेट की सुविधाएं छोड़ दीजिए, नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण साधारण फोन पर भी बात नहीं हो पाती है। साधारण फोन पर बात करने के लिए घर की दूसरी व तीसरी मंजिल पर चढ़ना पड़ रहा है। इंटरनेट की सुविधा लेने के लिए गांव से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जमुवांवा ग्राम पंचायत के गांव साहिस्ताबाद, पूरे अड़ाना, कानमऊ, पूरे लक्षमन, व बेलहनी गांव के रजौली, पूरे दुर्जन में मोबाइल फोन खिलौने बन कर रह गए हैं। पूरे मिश्रन निवासी बच्चन मिश्रा, पूरे अड़ाना गांव निवासी राज कुमार यादव, कान्हमऊ गांव निवासी आशुतोष पांडेय व साहीस्ताबाद निवासी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखकर नेटवर्क सुविधा दुरुस्त करने की गुहार लगाई है। सुनवाई न होने पर वे जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List