एक बार पुनः राष्ट्रवादी मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा शिविर लगाकर कांवरियों का जल
फल और दवा से सेवा किया गया
On
खड़ंजा फॉल मोड पर लगाया गया सेवा शिविर
मीरजापुर। कावड़ यात्रा मार्ग खड़ंजा फॉल मोड पर सावन के चौथे सोमवार को देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की सेवा राष्ट्रवादी मंत्र के कार्यकर्ताओं ने किया । भक्तों के साथ बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है और हर हर महादेव का जो घोष करते हुए उनकी आवश्यकता के अनुसार फल जल और दवा का वितरण कर लोगों की सेवा किया ।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है और सेवा के मार्ग पर चलने से परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है।
नगर के बरिया घाट से गंगा स्नान कर और गंगाजल लेकर निकले भक्त कावड़ यात्रा मार्ग पर करीब चौथाई दूरी पर खड़ंजा फॉल मोड पर पहुंचे । राष्ट्रवादी मंच के सभी कार्यकर्ताओं बोल बम, बोल बम जाप करते हुए सेवा किया और आशीर्वाद प्राप्त किया । अपनत्व भरें स्नेह और सेवा से गदगद कावरियों आगे की ओर आशीर्वाद देते हुए बाबा की नगरी शिव द्वार की ओर बढ़ गए ।
बरिया घाट से गंगाजल लेकर वह करीब 65 किमी लंबी यात्रा करते हुए अभिषेक का संकल्प पूरा करने के ललक बोल बम का जाप करते हुए बाबा की नगरी शिवद्वार की ओर निकल रहे थे। सेवा के दौरान उनकी यात्रा निर्विघ्न और सकुशल संपन्न हो इसके लिए महादेव के भक्तों को दवा का भी वितरण किया गया और उनकी सकुशल यात्रा की कामना की।
बाबा के भक्तों की सेवा में रवि पुरवार ,आनंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता ,मनोज दमकल, राजेश सिन्हा, जितेंद्र यादव, राजेश सोनकर, पवन अग्रहरि ,प्रवीण दुबे ,भोला सोनकर ,अभिषेक पाठक, मनीष यादव, गोपाल सोनकर, अमित दुबे, धर्मेंद्र यादव ,मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं कांवरियों की सेवा में लग रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List