केरेडारी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी सिकरी साइड ऑफिस के समीप दुर्घटना में एक व्यक्ति की गई जान
On
केरेडारी, झारखंड:- केरेडारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव हजारीबाग मुख्य पथ एनटीपीसी सीकरी साईट कार्यालय के समीप तीन पेडवा आम गर्री कलां के पास दिन शुक्रवार की रात्रि करीब 8:30 बजे एक बाइक में सवार सड़क किनारे गिरे हुए पेड़ में टक्करा गए, माथे में गहरी चोट लगने से दुर्घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पिंटू सोनी उर्फ टुनटुन सोनी उम्र लगभग 25 वर्ष पिता स्वर्गीय कीर्तन सोनी पंचायत बारियातू ग्राम गर्री खूर्द निवासी के रूप में हुई है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव की अपने कब्जे में ले लिया। मृतक अपने पीछे भाई, मां, पत्नी एवं 11 माह का एक छोटा बच्चा को छोड़कर चला गया। जिससे मृतक के परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बीच सड़क पर रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। करीब 18 घन्टे सड़क जाम रहने के बाद समझौता में एनटीपीसी के द्वारा क्रियाकर्म के लिए 20 हजार रुपये एवं पत्नी कविता कुमारी को रोजगार देने की बात पर सहमति बनी। वही अंचल अधिकारी राम रतन कुमार बताया कि सरकार की ओर से दो लाख की मुआवजा दी जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया और जाम हटा दिया गया।
घटनास्थल पर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव पहुंचे तथा उन्होंने एनटीपीसी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि इस सड़क में यह आम बात है एनटीपीसी की बड़ी गाड़ियां इस सड़क से चलती है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है लकी उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार भी मौन है और यहां पर विस्थापन आयोग तक का गठन नहीं किया गया है । वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी एवं मां कंपनी से मुआवजे की मांग कर रही हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Jun 2025 20:32:05
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List