खजनी पीएचसी में फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत चिकत्साधिरी ने खिलाई गई दवा
भाजपा नेता धरणी धर त्रिपाठी ने एलएफ मुक्त अभियान का फीता काट कर किया शुरुआत
जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी/गोरखपुर । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लिम्फेटिक फाइलेरिया (एलएफ) से मुक्ति के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत खजनी पीएचसी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा नेता धरणीधर त्रिपाठी के हाथों फीता काट कर अभियान का प्रारम्भ हुआ , उसी क्रम में चिकित्साधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने दवा खिलाया ।
अभियान के तहत चिकित्साधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया वैश्विक समयसीमा से तीन साल पहले 2027 तक फाइलेरिया समाप्त करने का लक्ष्य है। फाइलेरिया रोकथाम हेतु कार्यकर्ता घर-घर जाकर एंटी-फाइलेरिया दवा देंगे क्यूलेक्स मच्छरों से होने वाली वेक्टर जनित बीमारी लिम्फेटिक फाइलेरिया को वैश्विक लक्ष्य से पहले खत्म करने का प्रयास हैं, जिससे अपंगता, सामाजिक और आर्थिक असुरक्षा से बचाया जा सके।
उक्त अभियान 10-08-2024 से 2 सितंबर 2024 तक कुल 10 दिन दवा खिलाई जाएगी l दवा की डोज अलग अलग उम्र के अनुसार देना है जो 2 से 5 साल के बच्चों को 1 गोली डी ई सी और 1 गोली अलबेन्डाज़ाल, 5 साल से 15 साल के बच्चों को 2 गोली डी ई सी और 1 गोली अलबेन्डाज़ाल और 15 साल से ऊपर सभी को 3 गोली डी ई सी और 1 गोली अलबेन्डाज़ाल देनी है, दवा खाने के बाद ही खानी है l
उक्त अभियान में मुख्य रूप से खुशमुहम्मद अंसारी BCPM, अशोक कुमार सिंह आईओ, एम सिंह फरमाशिस्ट, एनडी उपाध्याय आदि कर्मचारी उपस्थित थे l
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List