कटान बंद न होने से किसानों की फसले हुई जलमग्न

कटान बंद न होने से किसानों की फसले हुई जलमग्न

डलमऊ रायबरेली- भेला पोशक गंग नहर से निकली हुई नरेंद्रपुर माइनर में पिछले चार दिनों पूर्व हुई कटान बंद न होने की वजह से जहां किसानों की फसल जलमग्न हो गई वहीं पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।डलमऊ तहसील क्षेत्र के गंग नहर से निकली हुई भेला पोशक नहर से नरेंद्रपुर माइनर में पिछले चार दिन पूर्व दाहिनी माइनर में कटान हो गई।पानी के तेज बहाव होने के चलते आसपास की कई बीघे फसल जलमग्न हो गई।
 
किसानों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना नहर विभाग के कर्मचारियों को दी गई।तीन दिन बीतने के बाद भी कटान को बंद नहीं किया गया। अंत में माइनर में छोड़े गए पानी को ही बंद कर दिया गया।जबकि कटान जैसी की तैसी पड़ी हुई है।किसान सुशील यादव,रामदयाल, रघुवीर,जय श्याम,जयराम ने बताया कि चार दिन पूर्व नहर की पटरी में कटान हो गई थी।
 
रातों-रात आसपास की कई बीघे फसल जलमग्न हो गई।कटान होने से आगे पानी जाना बंद हो गया।जिससे आगे के किसानों की सिंचाई बंद हो गई।नहर विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई लेकिन कटान बंद नहीं की गई।चार दिन बीत गए हैं नहर में पानी बंद कर दिया गया।जिस वजह से किसानों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।