कटान बंद न होने से किसानों की फसले हुई जलमग्न

कटान बंद न होने से किसानों की फसले हुई जलमग्न

डलमऊ रायबरेली- भेला पोशक गंग नहर से निकली हुई नरेंद्रपुर माइनर में पिछले चार दिनों पूर्व हुई कटान बंद न होने की वजह से जहां किसानों की फसल जलमग्न हो गई वहीं पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।डलमऊ तहसील क्षेत्र के गंग नहर से निकली हुई भेला पोशक नहर से नरेंद्रपुर माइनर में पिछले चार दिन पूर्व दाहिनी माइनर में कटान हो गई।पानी के तेज बहाव होने के चलते आसपास की कई बीघे फसल जलमग्न हो गई।
 
किसानों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना नहर विभाग के कर्मचारियों को दी गई।तीन दिन बीतने के बाद भी कटान को बंद नहीं किया गया। अंत में माइनर में छोड़े गए पानी को ही बंद कर दिया गया।जबकि कटान जैसी की तैसी पड़ी हुई है।किसान सुशील यादव,रामदयाल, रघुवीर,जय श्याम,जयराम ने बताया कि चार दिन पूर्व नहर की पटरी में कटान हो गई थी।
 
रातों-रात आसपास की कई बीघे फसल जलमग्न हो गई।कटान होने से आगे पानी जाना बंद हो गया।जिससे आगे के किसानों की सिंचाई बंद हो गई।नहर विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई लेकिन कटान बंद नहीं की गई।चार दिन बीत गए हैं नहर में पानी बंद कर दिया गया।जिस वजह से किसानों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel