कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर सीडर की ई-लॉटरी की प्रक्रिया 09 अगस्त को

कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर सीडर की ई-लॉटरी की प्रक्रिया 09 अगस्त को

मीरजापुर।  उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ कॉप रेजिड्यू योजना अन्तर्गत रु० 10000/- से अधिक अनुदान वाले कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर सीडर की ई-लॉटरी की प्रक्रिया जनपद में दिनांक 09.08.2024 को पूर्वाहन 10:00 बजे से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कलेक्ट्रेट, जनपद-मीरजापुर में प्रारम्भ की जायेगी।
 
समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध है कि जिनके द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर सीडर की बुकिंग की गयी है तथा जिनकी बुकिंग ई-लॉटरी प्रकिया के अन्तर्गत है। वह समस्त कृषक दिनांक 09.08.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कलेक्ट्रेट, जनपद-मीरजापुर में उपस्थित रहकर, ई-लॉटरी प्रकिया में अवश्य भाग लेने का कष्ट करें।
 
जिसमें विकास खण्ड मड़िहान-10, किसानों के द्वारा यंत्रों की बुकिंग की गयी है, जो दिनांक 09.08.2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लॉटरी कमेटी के सदस्यों एवं कृषक भाइयों की उपस्थिति में कस्टम हायरिंग सेंटर, सूपर सीडर के यन्त्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु बुक किये गये टोकन को ई-लॉटरी के माध्यम से कन्फर्म किया जायेगा, जिसके उपरान्त ही सम्बन्धित कृषक भाई बुक किये गये कृषि यन्त्रों को कय कर अनुदान प्राप्त कर सकेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।