नहर में उतराया मिला अधेड़ का शव डायल 112 व ग्रामीणों की मदद से नहर के बाहर निकला गया शव
रिपोर्ट_ प्रवीण तिवारी
स्वतंत्र प्रभात, हलिया, मीरजापुर। हलिया सुबह 8:00 बजे करीब स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दिया बेलन नहर में शव बह रहा है। सूचना पर 112 नंबर और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकाले जाने के बाद पता चला कि प्रयागराज जिले के माडा थाने में आता है। उपरोक्त शव की पहचान नहीं हो पाई है लोगों का अनुमान है कि लगभग उक्त की उम्र 70 वर्ष के आसपास है। वही कयास लगाया जा रहा है की कहीं नदी के किनारे शौच के लिए गया था। जहां पर शौच के बाद इसका पैर फिसल गया और यह नदी में गिर गया। सर में चोट लगी थी , तेज बहाव के कारण पानी में बहुत तेजी के साथ बहकर प्रयागराज जिला के धनावल गांव में पहुंच गया। जहां पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा देख डायल 112 ने बरौधा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर मौके पर पहुंचे बरौधा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने मौका मुआयना कर माडा थाने को सूचना दिलवाएं माडा थाने की पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी।
Comment List