उपजिलाधिकारी के स्थगन आदेश के बावजूद राजस्व विभाग ने की पैमाईश

ग्रामीणों ने लेखपाल को हटाने की जिलाधिकारी से की शिकायत

उपजिलाधिकारी के स्थगन आदेश के बावजूद राजस्व विभाग ने की पैमाईश

आलापुर अम्बेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के शंकरपुर वर्जी निवासी दुर्गाप्रसाद सहित आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उपजिलाधिकारी आलापुर के स्थगन आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल विवेक कुमार द्वारा विपक्षियों के प्रभाव में आकर खतौनी की जमीन की पैमाईश करने का आरोप लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने की मांग की है।थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के अंतर्गत शंकरपुर वर्जी निवासी दुर्गाप्रसाद, रामसुमेर, महेशचंद्र, रविंद्रनाथ, श्रीकात, लक्ष्मीकान्त, आदि लोगो ने दिए गए।
 
  शिकायती पत्र में लिखा है कि 27 जुलाई 2024 को दोपहर बाद क्षेत्रीय लेखपाल विवेक कुमार कुछ लोगों को साथ लेकर गाटा संख्या 231क/.809हे॰गाटा संख्या 231ख/.120हे. तथा गाटा संख्या 238/.461 हे. जो संयुक्त खतौनी की भूमि है जिस पर  लोग वृक्ष आदि लगाकर काबिज है और उपजिलाधिकारी आलापुर द्वारा उक्त गाटा संख्या के संबंध में मौके पर यथास्थिति का आदेश भी पारित है। पीड़ित ने लिखा है कि उक्त 238 गाटे पर स्थगन आदेश के प्रभावी रहने के बावजूद भी हल्का लेखपाल विवेक कुमार ने राजेंद्र प्रसाद पुत्र अवध बिहारी से मिले धन के लालच में आकर उक्त गाटा संख्या का गलत पैमाइश किया ग्रामीणों का आरोप है।
 
कि लेखपाल विवेक कुमार थानाक्षेत्र राजेसुल्तान के नजदीकी गाँव के है जिससे लेखपाल एवं विपक्षी का संबध अच्छा एवं मधुर है। तभी स्थगन आदेश दिखाने के बावजूद हल्का लेखपाल ने एक न सुनी।लेखपाल ने कहा अगर आप लोग विरोध करेंगे तो मैं आप सब लोगों को सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में  पुलिस से पकड़वा दूंगा। पीड़ित ने आरोप लगाया है लेखपाल द्वारा उक्त गाटों की सही नापी नहीं की गई। पीड़ित ने मामले की जांच कर लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने तथा स्थगन आदेश को प्रभावी बने रखने एवं यथा स्थिति बने रहने देने की गुहार लगाया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।