टैबलेट गुम होने पर प्रिंसिपल सस्पेंड

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

टैबलेट गुम होने पर प्रिंसिपल सस्पेंड

BSA के निरीक्षण में सामने आई लापरवाही, स्कूल के 4 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नितिन कुमार  कश्यप सिराथू 

सिराथू कौशाम्बी।

मूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पट्टी नरवर का बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय का टैबलेट नहीं मिला। स्कूल में कई खामियां मिली। बीएसए ने कारवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया

शिक्षण कार्य में लापरवाही पर करने वाले स्कूल के चार अध्यापको को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीएसए डॉक्टर कमलेद कुशवाहा ने बताया की निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय पट्टी नरवर वह पहुंचे जहां तैनात प्रिंसिपल राबिया फरजाना से बीएसए ने टैबलेट के बारे में सवाल किया, तो बताया गया कि टैबलेट नहीं है। वह घर पर रखा है फिर बताया गया कि टैबलेट कुछ दिन पहले विद्यालय से खो गया है

प्रिंसिपल राबिया फरजाना सस्पेंड

इंस्पायर अवार्ड एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए बच्चों को जागरूक भी नहीं किया गया। अब तक किसी का नामांकन भी नहीं हुआ। इस पर बीएसए ने प्रिंसिपल राबिया फरजाना को निलंबित कर दिया। इसके अलावा विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक रेखा देवी, कमलेश कुमार, मानसिंह व विनीत यादव को निक्षण कार्य में रुचि न लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।