स्कूलों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, सफाईकर्मी नदारद
On
महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के सफाईकर्मियों के लापरवाही से परिषदीय स्कूलों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। स्कूलों में सफाई नहीं होने से नौनिहालों व अध्यापकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा सफाईकर्मी के नहीं आने की शिकायत ब्लाक के अधिकारियों से की गई है लेकिन सफाई कर्मचारी अधिकारियों की भी एक नहीं सुन रहे हैं जिससे स्कूल व स्कूल में स्थित शौचालयों की स्थिति बद से बद्तर हो चुका है। ऐसे में विद्यालय के नौनिहालों व अध्यापकों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली, परसामलिक, सगरहवा, सेखुआनी, रेहरा, निपनिया, ब्रह्मस्थान, झिंगटी, कोहरगड्डी, गनेशपुर (ब), शिवपूरी स्थित परिषदीय विद्यालय में जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण सफाईकर्मी विद्यालय की सफाई नहीं कर रहा है जिससे स्कूल में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है तथा विद्यालय में स्थित शौचालय भी गंदगी से पटा पड़ा है। विद्यालय की सफाई नहीं होने से नौनिहालों को कूड़ा-कचरे से होकर गुजरना पड़ रहा है।
जिससे नौनिहालों व अध्यापकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सफाईकर्मियों के इस लापरवाही से उक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी खासा परेशान हैं। लेकिन सफाईकर्मियों को ब्लाक के उच्चाधिकारियों के आदेश का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी डॉ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि सभी सफाईकर्मियों को नियमित सफाई करने के लिए निर्देश दिया गया है, अगर सफाईकर्मी ड्यूटी करने में लापरवाही करते हैं तो ऐसे सफाईकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रमुख केजरीवाल को जमानत दी,।
13 Sep 2024 16:20:08
ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात। जेपी सिंह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली बार गिरफ्तार होने के छह महीने बाद, मुख्यमंत्री...
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List