राज्य सरकार की मुख्य मंत्री मइया सम्मान योजना के दुसरे दिन भी सर्वर डाउन के कारण बहनें लौटीं मायूस
ग्रामीण क्षेत्रों की बहनों ने की योजना के लिए समय बढ़ाने की माँग
On
पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:- झारखण्ड सरकार की बहनों की दयनीय आर्थिक दशा में सुधार हेतु मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना,₹ पाकुड़िया में उल्लास पूर्ण वातावरण में 3 अगस्त शनिवार को समय पर प्रारम्भ हुआ।प्रखण्ड मुख्यालय पाकुड़िया स्थित पंचायत सचिवालय में बड़ी संख्या में बहनें पंक्तिबद्ध अपनी बारी की प्रतीक्षा में रही परन्तु सर्वर डाउन होने से आवेदनों को ऑनलाइन नहीं किया जा सक। प्रखण्ड के कुल 18 पंचायतों में काम नहीं होने से बहनें लौट गयी।
वहीं 4 अगस्त को बीच पहाड़ी पंचायत, तेतुलिया, पाकुड़िया पंचायत सचिवालय में ड्यूटी पर तैनात पंचायत सचिवों ने बताया कि काम नहीं होने से बहनें लौट गयी। ग्रामीण महिलाओं से मइया सम्मान योजना के संदर्भ में पूछने पर बड़ी संख्या में बहनों ने सोल्लास कहा कि हमें जानकारी मिली है और फार्म भी भरा गया है लेकिन पंचायत में बहुत देर रहने के बाद भी ऑनलाइन नहीं होने से लौटना पड़ रहा है।
एक सवाल के जवाब में बहनों ने बड़े ही प्रसन्न मुद्रा में कहा कि असहाय व गरीब के लिए सरकार की यह योजना बहुत लाभकारी है। वहीं कई बहनों ने कहा कि समय कम है और दो दिनों से कहा जा रहा है कि सर्वर डाउन है सरकार को इसमें और अधिक समय देना चाहिए जिससे सभी पात्रता रखने वाली उक्त योजना से लाभान्वित हो सकें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List