बरदौलिया हरैया मार्ग के धोबैनिया पुल पर तेज रफ्तार बाइक के टक्कर में कई हुए घायल
तेज रफ्तार बाइको के आमने सामने टक्कर में बाइक सवारो की हालत गम्भीर
विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट
बलरामपुर
जनपद बलरामपुर के बरदौलिया हरैया मार्ग के धोबैनिया नाला पुल पर तेज रफ्तार दो बाइक अनियंत्रित होकर आमने सामने टकरा गए। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा पहुंचाया है। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर स्वास्थ केंद्र चिकित्सकों ने बहराइच के लिए रेफर कर दिया।
घटना शनिवार रात करीब 11 बजे एक बाइक पर धर्मपुर निवासी 20 वर्षीय विकास उर्फ गोलू पुत्र ननके यादव, दुंदपुर निवासी 30 वर्षीय भगवंत यादव पुत्र चिंतामणि यादव व तुलसीपुर निवासी 22 वर्षीय कामेश्वर यादव पुत्र कंधई लाल बरदौलिया की ओर से आ रहे थे। बताया जाता है कि भगवंत यादव पशु वैक्सीनेटर हैं, जो धर्मपुर गांव में विकास उर्फ गोलू के यहां भैंस के बच्चे का इलाज करने जा रहे थे। इसी बीच लौकीकलॉ निवासी अमरेश यादव बाइक से हरैया से जा रहे थे। उनकी बाइक पर एक ब्यक्ति और बैठा था। धौबैनिया पुल के पश्चिम तरफ दोनों बाइक आमने-सामने पहुंचने पर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। टक्कर इतना तेज हुआ कि आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचकर देखा तो पांच लोग बुरी तरह घायल पड़े हुए थे। स्थानीय लोगो ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख विकास उर्फ गोलू, भगवंत यादव एवं अमरेश यादव को बहराइच के लिए रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों को बहराइच से लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। वहीं कामेश्वर यादव व लौकीकलॉ निवासी एक अन्य को मामूली चोटें आने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस संबंध में हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार ने बताया कि घटना कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विद्युत कार्रवाई की जाएगी।
Comment List