जनपद में आत्महत्याओ का सिलसिला जारी नही ले रहा रुकने का नाम
घर में लटकती हुई मिली युवती की लाश
हर्रैया/बलरामपुर
जनपद बलरामपुर के थाना हर्रैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंदर बोझी के मजरा सोनडीह में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत होने की पुष्टि स्थानीय लोगों से हो रही है। पूरा मामला जनपद बलरामपुर के थाना हर्रैया क्षेत्र के अंतरगत ग्राम पंचायत सिकंदर बोझी के मजरा सोनडीह की है जंहा एक युवती की लाश घर में लटकती हुई मिली है। जिसकी पहचान रिशा मौर्य पत्नी घिराऊ मौर्य उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है ।बताया जा रहा कि मृतक युवती के पति अपने जीवकोपार्जन को लेकर मुंबई में गये थे।स्थानीय गांव वालो ने बताया की बीती रात को मृतक युवती के घर पर कुछ लोग आये थे।जिनसे उस युवती का कुछ विवाद हुआ था।जिसको लेकर रात में ही डायल 112 नंबर पुलिस आई थी की जानकारी मिल रही है ।सुबह उस युवती के घर के बगल के पड़ोसियो ने देखा तो युवती की लाश लटकती हुई मिली।जिसकी सूचना मृतक के देवर लल्लू को दीप गई जो अपने ससुराल गया था ।घटना की सूचना पर अपने ससुराल से वापस आ गया इसकी जानकारी लल्लू ने ग्राम प्रधान राधेश्याम को दिया।ग्राम प्रधान राधेश्याम व लल्लू दोनों लोग थाना हर्रैया गए और लिखित तहरीर थाना हर्रैया पर दिया।सूचना पर एस.ओ.हर्रैया व पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुच लाश अपने कब्जे में लेकर जांच उपरांत पड़ताल आरम्भ कर दी और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बलरामपुर भेज दिया । घटना के कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की बात बताई जा रही है।वही सूत्रों की माने तो यह आत्महत्या न होकर हत्या जैसे प्रतीत हों रहा है अब इसकी पुष्ठि पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही सम्भव होगा कि यह हत्या है य आत्महत्या।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List