रिक्शे वाले ने जामा मस्जिद से लाल किले का किराया वसूला 6 हजार रूपये
स्वतंत्र प्रभात। एसडी सेठी। भारत में पर्यटन को बढावा देने के लिए "अतिथि देवो भवः सर्वप्रथम है। लेकिन कुछ लोग इस स्लोगन और छवि को मिट्टी में मिलाने को तैयार है। ऐसा ही एक मामला हाल ही.में सोशल मीडिया में सामने आया ,जब सिंगा पुर की ट्रैवल ब्लाॅगर सिल्वियो चान नामक युवती ने दिल्ली में अपने अनुभव शेयर किये।
दरअसल सिल्विया,जो भारत की यात्रा पर निकली है।इसी सिलसिले में दिल्ली आई यहां एक साईकल रिक्शा वाले ने उनके साथ खराब बर्ताव किया। सिल्वियो के मुताबिक रिक्शा चालक ने शुरूआत में दोस्ताना व्यवहार किया। लेकिन बाद में सवारी के किराये के नाम पर ज्यादा की मांग की।
बता दें कि विदेशी युवती ने पुरानी दिल्ली की गलियां देखने का मन बनाया और एक रिक्शावाले से मिली। शुरूआत में रिक्शे वाले का बिहेव काफी अच्छा था। और तय किराया 100/- रूपये के तहत युवती को जामामस्जिद से लाल किला तक पहुँचया।लेकिन समस्या तब पैदा हुई जब रिक्शेवाले ने 100 रूपये लेने से मना कर दिया।
इसकी बजाये 6000/- रूपये की मांग करने लगा। और 6000 रूपये लेने पर अड गया। युवती के मुताबिक कुछ लोगों के बीचबचाव के बाद वह 2000 रूपये लेने को राजी हो पाया। जबकि जामामस्जिद से लालकिले तक का किराया 100/- रूपये भी बेहद ज्यादा है। इस घटना के बाद दिल्ली में पर्यटन की छवि पर भी नकारात्मक असर तो पडता ही है।
Comment List