बारां नगर सरयू नदी घाट पर स्न्नान करते समय बाईस बर्षीय युवक डूबा

मल्लाहों की मदद से  डूबते हुए युवक को  बाहर निकाला गया

बारां नगर सरयू नदी घाट पर स्न्नान करते समय बाईस बर्षीय युवक डूबा

गोला पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर भेजा पी एम

 गोलाबाज़ार गोरखपुर।  गोला थाना क्षेत्र  के ग्राम बारा नगर सरयू नदी घाट पर शनिवार को अपरान्ह नदी में स्न्नान करते समय 22 बर्षीय युवक का पैर फिसल  जाने से नदी  में डूबने लगा।।युवक को नदी में डूबते देख अगल बगल के मल्लाह नदी में कूद पड़े और किसी तरह युवक को पकड़ लिए लेकिन युवक के प्राण पखेरू निकल चुके थे।घटना की सूचना मृतक के परिजन व गोला पुलिस को दिया गया।सूचना पाते ही परिजन और पुलिस घटना स्थल पर पहुचे गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। सूत्रों का कहना है कि युवके  के साथ नदी घाट पर गयी युवती को गोला पुलिस युवती के परिजनों के संरक्षण में लाकर पूछ ताछ कर रही है।
 
प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुरदापार राजा के निवासी सुरेंद्र यादव का 22 बर्षीय पुत्र  राज केश यादव के गांव के बगल स्थित एक गांव के  लड़की से प्रेम  प्रसंग चल रहा था। राज केश यादव ने अपने प्रेमिका को लेकर बारानगर स्थित मां कालिका का दर्शन  करने के लिए बाइक से पहुचा।प्रेमिका नदी घाट  पर बैठी।और प्रेमी राजकेश यादव उफनाती हुई नदी में स्न्नान करने पहुच गया। 
 
नदी में स्न्नान करते समय प्रेमी युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी मे जाकर डूबने लगा।नदी घाट पर बैठी प्रेमिका जोर जोर से चिल्लाने लगी।शोर सुनकर अगल बगल  के मल्लाह युवक को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। किसी तरह कठिन परिश्रम कर डूबते हुए युवक को पकड़ लिए लेकिन युवक के प्राण निकल चुके थे।डूबे हुए युवक को बाहर लाया गया ।प्रेमिका की सूचना पर प्रेमी युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी।साथ ही गोला पुलिस को भी सूचना दिया गया। मृतक के परिजन व गोला पुलिस घटना स्थल पर पहुचे।
गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाही करते हुए पी एम के लिए भेज दिया।और प्रेमिका से  घटना के विषय मे पूछ ताछ कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।