बाइक चुराकर भागने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

बाइक चुराकर भागने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सरेनी रोड पर बेहटा कला गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम को सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को चुराकर भागने वाले तीन आरोपितों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपितों के पास चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया है। प्रतापगढ़ जनपद के कुशफेरा देवपुर निवासी नवनीत मौर्य बृहस्पतिवार की शाम को कस्बे की ओर आ रहा था। बेहटा कला गांव के निकट उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और वह वहीं पास में ही खड़े होकर विसर्जन करने लगा।
 
चाभी बाइक पर ही लगी रही। तभी उधर से गुजर रहे सरेनी कोतवाली की हद में आने वाले भोजपुर निवासी रोशन सिंह, कोरवा निवासी दिनेश व हरकिशुन खेड़ा गांव निवासी सत्यपाल पासी ने बाइक स्टार्ट की। जब तक नवनीत कुछ समझ पाता आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने तीनों को मलपुरा गांव के निकट नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।