दहेज हत्या के आरोप में पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

दहेज हत्या के आरोप में पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी टोला श्रीनगर में गुरुवार की शाम करीब तीन बजे दिलीप दूबे की नव विवाहिता पत्नी रंजना पाण्डेय का शव संदिग्धावस्था में उसके कमरे के बेड पर मिला था। जिसमें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जांच के लिए उसी दिन घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम लगा दी गई थी तथा पति को हिरासत मे लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ किया जा रहा था। उधर मृतका के पिता ने पति, सास, ननद पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया था।
 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार की शाम को मृतका रंजना पाण्डेय के पिता जयहिंद पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने पति दिलीप दूबे, सास पुष्पा देवी, ननद कंचन के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए धारा 85,80(2) बीएनएस, 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दहेज हत्या में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel