सड़क हादसे में एक कांवरिया की घटना स्थल पर मौत दो कावरिया गंभीर रूप से घायल

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी करवाई करने का व हर संभव मदद का दिया भरोसा

सड़क हादसे में एक कांवरिया की घटना स्थल पर मौत दो कावरिया गंभीर रूप से घायल

 
मोहम्मदी खीरी ! तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में अलग-अलग दो घटनाएं हुई जिससे गोला से आ रहे बाइक सवार कावरियां टेढ़ेनाथ मंदिर को जा रहे थे तो मोहम्मदी से लखीमपुर जा रहा छोटा हाथी मैजिक जैसे ही कुंभी के पास पहुंची तो आमने-सामने छोटा हाथी व बाइक सवार कावरियाँ की जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक कवरिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो दो कवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर आनंन फानन में चौकी प्रभारी अमीननगर सीओ मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह एसडीएम गोला दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। 
 
108 नंबर एंबुलेंस की मदद से  घायलों को सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया गया हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला शाहजहांपुर के लिए रेफर किया गया तो वहीं पर हुई सड़क हादसे में दूसरी घटना ऋतिक पुत्र रामकुमार उम्र 18 वर्ष निवासी हरदोई के मोहल्ला नई बस्ती अपने साथियों के साथ गोला गोकर्णनाथ से जल अभिषेक करके अपने घर गुलौली रोड से होते हुए जा रहे थे जैसे ही मोहम्मदी से यूडी स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से फोर व्हीलर कार ने ओवरटेक के चक्कर में कांवरिया की बाइक गिर गई इससे कांवरिया की बाइक के साइलेंसर से कांवरिया गंभीर रूप से जल गया।
 
वहां पर मौजूद लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन करके 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायल कांवरिया को सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में अलग-अलग दो घटनाएं हुई जिसमें गोला से कांवरिया टेडे नाथ मंदिर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार कांवरिया कुंभी के पास पहुंचे तो मोहम्मदी से लखीमपुर जा रही तीव्र गति से छोटा हाथी कांवरिया की बाइक में टक्कर हो गई जिससे आकाश पुत्र रामकुमार उम् 22 वर्ष निवासी बड़ागांव जिला सीतापुर की मौके पर मौत हो गई व उनके साथ अन्य दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 नंबर एंबुलेंस की सेवा से मोहम्मदी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालात को गंभीर देखते हुए।
 
सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला शाहजहांपुर के लिए रेफर किया मौके पर मौजूद लोगों ने छोटा हाथी को आगे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी गई  आनंन फानन में चौकी प्रभारी अमीन नगर सीओ मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी मोहम्मदी एसडीएम गोला दलबल के साथ भारी संख्या में मौके पर पहुंच गये तब मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई तो सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए और घटना पर मौजूद भीड़ को काफी समझाने बुझाने पर भीड़ को शांत कराया गया और यहां आश्वासन दिया गया कि मामले की उच्चस्त्री जांच कर के  किसी भी हाल में किसी को बक्सा नहीं जाएगा और मामले की जानकारी करने के लिए एसडीएम गोला से फोन पर जानकारी कि गई तो किसी कारण बस फोन नहीं उठ सका जिससे उपजिला अधिकारी गोला का पक्ष नहीं जाना जा सका।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।